Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ पटना में रोड पर उतरे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका
Agnipath Scheme Protest in Bihar: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पप्पू यादव ने इस योजना को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है.
पटना: सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे बिहार में विरोध-प्रदर्शन ( Agnipath Scheme Protest in Bihar) जारी है. छात्रों को इसमें राजनीतिक पार्टियों का भी साथ मिलने लगा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस योजना को लेकर विरोध जताया है. वहीं, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को सड़क पर उतरे. इस दौरान जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से कारगिल चौक पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) का पुतला फूंका गया.
पप्पू यादव ने कहा कि केवल चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन है. सेना का मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है, ऐसे में ये चार-चार साल वाला प्रयोग ठीक नहीं है. सैनिकों के स्वाभिमान और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली नीतियों का जन अधिकार पार्टी विरोध करती हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर राष्ट्रीय संपत्तियों को रद्दी के भाव मे बेच रही है.
उन्होंने कहा कि निजीकरण का आलम यह है कि सेना को भी निजी हाथों में सौपने की तैयारी कर ली गई है. मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा बेरोजगार नौजवानों को ठगा है। इसके अलावा पप्पू यादव ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में कई ट्वीट भी किए हैं. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलाश) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी रक्षा मंत्री को इस संबंध में ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: छात्रों के 'समर्थन' में आई नीतीश कुमार की पार्टी! कहा- भारत सरकार को करना चाहिए ये काम
नीतीश कुमार की पार्टी भी छात्रों के समर्थन में
अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) भी छात्रों के समर्थन में है. जेडीयू के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार से इस योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने भी ट्वीट कर इस योजना को लेकर विरोध जताया है.