नवादा: 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में पूरा बिहार धधक रहा है. अब तक कई ट्रेनें आग के हवाले कर दी गईं. नवादा में बीते गुरुवार को प्रदर्शन के दूसरे दिन बीजेपी कार्यालय को फूंक दिया गया. अब बड़ी खबर आज बिहार के नवादा से ही है जहां थाना उड़ाने की बात कही जा रही है. हमला कैसे करना है और कौन कौन से हथियार लाने हैं इसकी भी चर्चा हो रही है. बातचीत वॉट्सएप ग्रुप में हुई है जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नवादा के रजौली थाने को उड़ाने की बात कही जा रही है. यहां तक कि पिस्टल और एक-47 की भी चर्चा है. 'आर्मी ड्रीम बॉयज' के नाम से ग्रुप बना है.
वॉट्सएप ग्रुप में इससे संबंधित चैटिंग हुई जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. थाना को बम से उड़ाने, प्रदर्शन में लाठी डंडे के साथ ही पिस्तौल और AK 47 लाने की चर्चा के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस रजौली में गश्ती कर रही है. रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी कमान संभाले हुए हैं. लगभग दो दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यात्रियों को मिलेगी पूरी जानकारी
ग्रुप के एडमिन और चैटिंग करने वालों को खोजा जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को नवादा में काफी बवाल हुआ था. आज शुक्रवार को भी नवादा में कुछ ऐसा ही नजारा है. गुरुवार की रात ही पुलिस ने माइक से घोषणा कर सबसे अपील की थी कि प्रदर्शन ना करें. हालांकि शुक्रवार को उपद्रवियों का हंगामा जारी रहा. ऐसे में जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है.
कार्रवाई की दी गई थी चेतावनी
नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी. लोगों से अपील की गई थी कि शांति बनाए रखें. बिना आदेश के जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. गिरफ्तार भी किया जा सकता है. आज सुबह छह बजे से ही पुलिस अलर्ट है.
यह भी पढ़ें- Gang Rape and Murder: बिहार के गया में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, बचाने पहुंचा पिता तो कर दी पिटाई