Railway Helpline Number: बिहार में आज तीसरे दिन अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी है. कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है तो कहीं ट्रैक को जाम कर दिया गया है. लखीसराय, समस्तीपुर, आरा, हाजीपुर समेत कई जगहों से इस तरह की खबरें सामने आईं हैं. इधर, यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि यात्रियों की मदद की जा सके.
कई ट्रेनों में लगाई गई आग
दरअसल आज हंगामे का तीसरा दिन है. बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर अभ्यर्थियों ने सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. वे टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान खबर आई कि उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी है. ट्रेन के कई डिब्बे जल गए हैं. धीरे-धीरे इस तरह की खबरें कई जिलों से आने लगीं. नालंदा से खबर आई कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों ने 'अग्निपथ योजना' के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया है और पावापुरी में ट्रेन रोक दी है. उपद्रवियों ने श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन को राजगीर से नहीं खुलने दिया.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: NDA में टकराव! उपेंद्र कुशवाहा और मांझी के सुर मिले, सुशील मोदी की राह अलग, सहनी ने कह दी बड़ी बात
आरा के बिहिया स्टेशन पर उपद्रवी सुबह से उत्पात मचाने में लग गए. आरा के ही बनाही स्टेशन पर लगे अनाउंसमेंट माइक को लेकर उपद्रवी भाग गए. बनाही स्टेशन पर खड़ी बक्सर-फतुहा शटल ट्रेन में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और गार्ड के बोगी का शीशा भी तोड़ दिया. दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर सीमांचल एक्सप्रेस को रोक दिया. लखीसराय में ट्रेन को जला दिया. इस तरह लगातार ट्रेनों को लेकर आ रही खबरों के बीच रेलवे अलर्ट हुआ. इसके बाद यात्रियों की मदद के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
नीचे देखें हेल्पलाइन नंबर जिसे रेलवे ने किया जारी
- खगड़िया रेल इंक्वायरी - 8252912031
- हाजीपुर रेल इंक्वायरी - 8252912078
- बरौनी इंक्वायरी - 8252912043
- दानापुर कंट्रोल रूम - 9341505327, 9341505326
- समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष - 06274232250, 9771428963
- दरभंगा - 9264492779
- सहरसा - 06278223423, 8102919168