Agnipath Scheme Protest: RJD ने बिहार बंद का किया समर्थन, छात्र संगठनों ने 18 जून को बुलाया है बंद
Protest on Agnipath Scheme in Bihar: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. तेजस्वी यादव ने भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला है.
![Agnipath Scheme Protest: RJD ने बिहार बंद का किया समर्थन, छात्र संगठनों ने 18 जून को बुलाया है बंद Agnipath Scheme Protest: RJD Supported Bihar Bandh on 18th June called by Student Organizations ann Agnipath Scheme Protest: RJD ने बिहार बंद का किया समर्थन, छात्र संगठनों ने 18 जून को बुलाया है बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/39f892a558d619f79828df2796b760de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार में शुक्रवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. इस बीच छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान किया है. छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, सेना भर्ती जवान मोर्चा, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि यदि सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है तो 18 जून को बिहार बंद बुलाया जाएगा. अब आरजेडी (RJD) ने भी बिहार बंद का समर्थन कर दिया है.
आरजेडी की ओर से कहा गया है कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से युवा नाराज हैं. छात्र संगठनों ने 18 जून को बिहार बंद का आवाहन किया है. छात्रों द्वारा बंद के आह्वान महागठबंधन के नेताओं ने समर्थन दिया है. इसको लेकर आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में महागठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक हुई.
सरकार से तत्काल इस फैसले को वापास लेने की मांग
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि छात्र आंदोलन का महागठबंधन के सभी नेताओं ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो फैसला लिया है, उसे तत्काल वापस लिया जाए. अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जगदानंद सिंह ने कहा जब डिफेंस मानती है कि सेना के जवान लगभग चार साल में तैयार होते हैं, ऐसे में यह सरकार मात्र छह महीने में ही देश की सेवा के लिए सैनिकों को कैसे तैयार कर सकती है? जगदानंद सिंह ने कहा कि तीन कृषि कानून की तरह ही इस योजना को भी सरकार को वापस लेना होगा. केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के लिए जो पुराने नियम थे, उसी आधार पर सेना की भर्ती होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Agnipath Protests Live Updates: जलती ट्रेन में यात्रा करने से बिहार के एक शख्स की मौत, विक्रमशिला से कर रहा था यात्रा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)