पटना: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार (Protest on Agnipath Scheme in Bihar) में जगह-जगह बवाल हो रहा है. प्रदर्शन के बीच लखीसराय में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. आरा, बक्सर, नवादा, भागलपुर, बांका, सहरसा, पूर्णिया, मुफ्फरपुर, नालंदा समेत कई जिलों में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर हमलावर हो गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने अग्निपथ योजना की तुलना मनरेगा से की है.
तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना के तहत बहाल अग्निवीरों की छुट्टी को लेकर भी सवाल उठाया है, उन्होंने कहा है कि क्या इन लोगों को नियमित सैनिकों की तरह ही 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी? साथ ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं? केवल ठेके पर सैनिकों की ही भर्ती क्यों? क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है?
ये भी पढ़ें- Agnipath Protests Live Updates: जलती ट्रेन में यात्रा करने से बिहार के एक शख्स की मौत, विक्रमशिला से कर रहा था यात्रा
पप्पू यादव ने 25 हजार रुपये पेंशन देने की मांग की
मधेपुरा के पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठाया है. उन्होनें अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार को अग्निवीरों को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा करनी चाहिए या फिर इस योजना को वापस ले लेनी चाहिए. ट्वीट करते हुए पूर्व सांसद ने कहा है कि चार साल के बाद अग्निवरी जब सेवानिवृत हो जाएंगे तो उन्हें कहीं से पेंशन नहीं मिलेगा, ऐसी स्थिति में वह दर-दर भटकेंगे और अभी से ज्यादा नुकसान करेंगे. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा है कि पीएम साहब अगर आपको अग्निपथ योजना बहुत पसंद है तो आप भी एक बार में 12 लाख रुपये लेकर प्रधानमंत्री पद छोड़ दीजिए.
तीन दिनों से बिहार में जारी है विरोध-प्रदर्शन
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में पिछले तीन दिनों से छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने आज शुक्रवार को कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी. भागलपुर, नालंदा, औरंगाबाद, लखीसराय आदि जिलों में प्रदर्शन जारी है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी केंद्र सरकार से इस योजना को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में छात्रों के समर्थन में सारी पार्टियां, अकेली पड़ी BJP