Agnipath Scheme Protest in Bihar: बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में केंद्र सरकार की नई स्कीम (अग्निपथ योजना) को लेकर युवाओं में आक्रोश है. यही वजह है कि शुक्रवार को तीसरे दिन भारी बवाल देखने को मिला. बिहार, यूपी, राजस्थान, तेलंगाना समेत कई राज्यों में प्रदर्शन के बाद आज शनिवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद का एलान किया है. बिहार में इन सारे बवालों के पीछे बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आरजेडी पर ठीकरा फोड़ा है. उनके आरोपों का आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Mrityunjay Tiwary) ने जवाब दिया और आड़े हाथों लिया.


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान काफी निंदनीय है. केंद्र सरकार ने शुरू के दौर से ही जुमलेबाजी की है और युवाओं को ठगने का काम किया है. नौकरी का वादा करके उन्हें नौकरी नहीं दी गई और अब सेना की बहाली में भी परिवर्तन कर दिया गया जिससे पूरे देश के युवा आक्रोशित हैं. केंद्र सरकार अपनी कमियों का ठीकड़ा आरजेडी पर मढ़ रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: PM नरेंद्र मोदी युवाओं के दिल में बसते हैं, बिहार में तीसरे दिन भारी बवाल के बाद बोले शाहनवाज हुसैन


'हम युवाओं के साथ खड़े हैं'


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सेना में जाने वाले बच्चे झोपड़ी में रहने वाले होते हैं या फिर गरीबों, किसानों या फिर आम लोगों के होते हैं. चार साल बाद वो आएंगे तो पूंजीपतियों के यहां काम करेंगे या मॉल में चौकीदारी-पहरेदारी और गार्ड का काम करेंगे. ये कहां का न्याय है? इसलिए इस अग्निपथ योजना के खिलाफ जो बेरोजगार नौजवान सड़कों पर हैं उनके साथ तेजस्वी यादव हैं. इसके अलावा महागठबंधन दल के सारे लोग उनके साथ खड़े हैं.


गिरिराज सिंह ने क्या कहा था?


शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार में हो रहे बवाल पर कहा था कि ये आरजेडी (RJD) के गुंडों की करतूत है और छात्रों को ढाल बनाया जा रहा है. इसी बयान के बाद आरजेडी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh: गोपालगंज में बोलेरो से 15 लोगों को पकड़ा गया, गाड़ी से मिले लाठी-डंडे, तारकिशोर प्रसाद का कार्यक्रम भी रद्द