पटना: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Schem) को लेकर आज शनिवार को बिहार में छात्र संगठनों ने बिहान बंद (Bihar Band) का आह्वान किया है. सुबह से राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में प्रदर्शन हो रहा है. बिहार बंद को आरजेडी, हम, वीआईपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने समर्थन दिया है. इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने BJP और RSS पर बड़ा हमला किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने सेना और किसानों का मुद्दा उठाया है.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह देश जवानों और किसानों का है, संघ और भाजपा इन दोनों के कट्टर विरोधी है. शुक्रवार को भी उन्होने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया था. उन्होने कहा था कि चार साल के ठेके पर बहाल होने वाले अग्निवीरों को एक वर्ष में क्या नियमित सैनिक की तरह 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी या नहीं? अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं? केवल ठेके पर सैनिकों की ही भर्ती क्यों? क्या शिक्षित युवकों के लिए यह मनरेगा है? इससे पहले तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना को ठेकाप्रथा बतया था.
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking News Live Updates: जहानाबाद में स्थिति बेकाबू, पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग, उपद्रवियों ने कई वाहन फूंके
बिहार में ज्यादातर पार्टियां छात्रों के समर्थन में
दरअसल, सेना भर्ती की नई योजना को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद बिहार में ज्यादातर पार्टियां छात्रों की मांगों का समर्थन कर रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी केंद्र सरकार से इस योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की है. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार बंद के आह्वान का नैतिक तौर पर समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून की तरह की मोदी सरकार को इस योजना को भी वापास लेना होगा. इस योजना से देश के युवाओं को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Patna News: उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान, Whatsapp मैसेज और वीडियो फुटेज मिले, 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार