नालंदा: बिहार समेत कई राज्यों सेना भर्ती की नई स्कीम को लेकर बवाल मचा है. बिहार के कई जिलों में लगातार प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी बिहार में कई ट्रेनें जला दी गईं. इस बीच बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. जेडीयू (JDU) समेत कई पार्टियों ने भारत सरकार (Indian Government) से इस पर फिर विचार करने के लिए कहा है तो वहीं बीजेपी इसके फायदे बता रही है. बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने भी फायदे बताए हैं.


शुक्रवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा नालंदा पहुंचे थे. यहां नव नालंदा महाविहार यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे. इसके पूर्व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का बिहारशरीफ के सर्किट हाउस में स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए विजय कुमार सिन्हा ने अग्निपथ योजना के सवालों पर जवाब दिया.


यह भी पढ़ें- Agnipath Protest in Bihar: बिहार में थाना उड़ाने की हो रही तैयारी? Whatsapp ग्रुप का VIDEO आया, AK-47 तक की बात


'योजना को लेकर आपत्ति है तो सुझाव दें'


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जानकारी पूरी होने पर लोग इस योजना की सराहना करेंगे, जानकारी जरूरी है. यहां के बच्चे पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे तो मुझे लगता है कि इस तरह का वातावरण जिन लोगों द्वारा बनाया जा रहा है यह उचित नहीं है. जिस दिन लोग इस योजना के बारे में सही तरीके से जान जाएंगे उस दिन इस अग्निपथ योजना को सराहेंगे. कहा कि अगर छात्रों को इस योजना को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो वह अपना सुझाव दें. इस तरह कानून व्यवस्था को हाथ में लेना और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना कहीं से जायज नहीं है. छात्र अपना सुझाव दें ताकि इस पर पहल की जा सके.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यात्रियों को मिलेगी पूरी जानकारी