Khesari Lal Yadav Appeal: अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार जल रहा है. बीते शुक्रवार को कई ट्रेनों को फूंक दिया गया. बिहार से मध्यप्रदेश और यूपी से लेकर राजस्थान और तेलंगाना तक आग भड़क उठी. प्रदर्शनकारी सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक डटे रहे. आज चौथे दिन बिहार बंद का एलान किया गया है. इससे पहले बीते शुक्रवार को भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) ने लोगों से अपील की है.
खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार को भोजपुरी अंदाज में ही लोगों को समझाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "भाईलोग, ई हो-हल्ला आऊर हंगामा करे से कुछ हासिल ना होई. शांति से आपन बात सरकार के पहुंचाए के जरूरत बा. समाधान निकली. ऐसे रेल जला के और लोग के परेशान करे के जरूरत नईखे. बाकी जय हिंद. जय भारत. अपन भाई खेसारी के ई बात मान ला."
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में छात्रों के समर्थन में सारी पार्टियां, अकेली पड़ी BJP
तीसरे दिन जाकर खेसारी लाल ने किया ट्वीट
बता दें कि सबसे ज्यादा आग बिहार में भड़की है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इस पूरे बवाल के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को ट्वीट किया है. क्योंकि शुक्रवार को जिस तरह से बवाल हुआ उससे यही साबित होता है कि युवाओं में केंद्र सरकार की इस नई स्कीम (अग्निपथ स्कीम) को लेकर काफी आक्रोश है. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने अपने ट्वीट के जरिए अपील की है कि वे मान जाएं और हंगामा ना करें.
इधर, तीसरे दिन हंगामा के साथ ही छात्र संगठनों ने बिहार बंद का एलान कर दिया. आरजेडी, कांग्रेस, जाप, वीआईपी ने भी इस बंद का समर्थन कर दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बिहार के 15 जिलों में 19 जून तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं.
यह भी पढ़ें- PK In Jehanabad: जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर, अग्निपथ, शराबबंदी और सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर कह दी ये बात