Agniveer Bharti 2024 Rally in Gaya: अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बिहार के गया में रैली होने वाली है. बिहार राज्य के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिए गया के बीएमपी 3 कैंप परिसर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. अग्निवीर सेना भर्ती के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी ने सोमवार (24 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में पूरी जानकारी दी.


इन जिलों के पुरुष अभ्यर्थी होंगे शामिल


कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि 25 से 29 जून तक बीएमपी 3 कैंप परिसर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के पुरुष उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.


यह भी जानकारी दी गई कि सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के लिए 29 जून को बिहार व झारखंड के शॉर्टलिस्ट किए गए केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पूरे भारत में 22 अप्रैल 2024 से चार मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.


अग्निवीर योजना 14 जून 2022 को शुरू की गई थी. इसमें संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार राज्य के युवाओं को देश सेवा और देश निर्माण में इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया.


सेना भर्ती रैली को लेकर भर्ती के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी की ओर से गया डीएम और एसएसपी के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक का आयोजन पूर्व में किया गया था. भर्ती रैली के दौरान विधि व्यवस्था, प्राथमिकी चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, गर्मी से बचाव आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Motihari Bridge Collapse: मोतिहारी पुल हादसे में ठेकेदार के मैनेजर ने दर्ज कराया केस, जानिए क्या कहा गया