पटनाः केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत आईटीआई पास छात्रों को अग्निवीर (Agniveer) में प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए उन्हें बोनस अंक मिलेगा. एक वर्ष और दो वर्ष आईटीआई पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग बोनस अंक दिया जाएगा. इस संबंध में बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों को पत्र भेजा जा चुका है. आईटीआई वाले छात्रों को बोनस अंक देते हुए सरकार ने सेना से जुड़ने का बेहतर अवसर प्रदान किया है.


आईटीआई के छात्र बोनस अंक के साथ तकनीकी (टेक्निकल) प्रभाग में बहाल होंगे. इस संबंध में जारी किए गए पत्र में यह साफ निर्देश दिया गया है कि वैसे छात्र जो आईटीआई पास होंगे उन्हें अलग से बोनस दिया जाएगा. जिनके पास दो वर्ष की डिग्री होगी उन्हें 40 अंक और जिनके पास एक वर्ष की डिग्री होगी उन्हें 30 अंक बोनस में दिए जाएंगे. ऐसे में यह अब आईटीआई वाले छात्रों के लिए फायदेमंद है जो अब अग्निपतथ स्कीम में अग्निवीर बनकर सेना में जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- In Pics: विदेश की नहीं ये बिहार की तस्वीर है... PM मोदी के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजा विधान सभा भवन


प्रचार प्रसार से छात्रों तक पहुंचेगी जानकारी


बता दें कि अग्निवीर के बाद भी कई क्षेत्रों में छात्रों को मौका दिया जा रहा है. चार साल के बाद ट्रेड अप्रेंटिस के तहत डीआरडीओ, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड, नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड, सेल, भेल आदि में भी वो अपनी सेवा दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि आईटीआई में बोनस अंक से कई छात्रों को फायदा मिलेगा. सरकार के स्तर पर अगर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए तो इसका लाभ अधिक से अधिक आईटीआई छात्रों को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अमेरिका में पढ़ेगा पटना के दिहाड़ी मजदूर का बेटा, मां-बाप नहीं जा सके थे स्कूल, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप