एम्स पटना ने फैकल्टी के 158 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो एम्स पटना की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऐम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – aiimspatna.org
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, पटना में फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. ये पद विभिन्न विभागों के लिए हैं और इन पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. किसी और माध्यम से अप्लाई करने की कोशिश न करें.
इस तारीख के पहले करें आवेदन –
एम्स पटना के फैकल्टी पदों के लिए आवेदन इम्प्लॉयमेंट पेपर में इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन बाद तक ही किया जा सकता है. इसके हिसाब से फैकल्टी पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2021 है.
आवेदन करने और इन वैकेंसीज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एम्स पटना की आधिकारिक साइट पर दिया डिटेल्ड नोटीफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, आर्थिक कमजोर वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है. पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. ये भी याद रहे कि ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल है और किसी भी सूरत में इसकी वापसी नहीं होगी.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
आवेदन करने के साथ ही कैंडिडेट्स सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाएं जिनमें मुख्य इस प्रकार हैं - फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता, एमसीआई पंजीकरण एमबीबीएस, एमसीआई पंजीकरण पीजी, अनुभव प्रमाण पत्र आदि.
यह भी पढ़ें: