Asaduddin Owaisi: 'दूल्हे भाई के बगैर जिंदा...', किशनगंज पहुंचे ओवैसी तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या बोल गए?
AIMIM News: बिहार में किशनगंज सीट पर जीत के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी हुई हैं. वहीं, किशनगंज पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव को लेकर विवादित बयान दे दिया.
Asaduddin Owaisi: किशनगंज लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान जोरों पर है. मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को जिले के अलग अलग प्रखंडों में अख्तरुल ईमान के समर्थन में जनसभा किया. इस दौरान ओवैसी के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी रहे. पत्रकारों ने तेजस्वी यादव को लेकर ओवैसी से एक सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'दूल्हे भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकते न वो.' दरअसल,ओवैसी से यह सवाल किया गया था कि तेजस्वी यादव लगातार आप पर निशाना साध रहे हैं. जिसके जवाब उन्होंने यह जवाब दिया.
सीएए-एनआरसी पर बोले ओवैसी
सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएए-एनआरसी लागू करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों को नागरिकता से महरूम करना चाहते हैं. अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी सीमांचल की जनता को घुसपैठी बोल कर तौहीन कर रहे हैं. दस साल वो लोग क्या सो रहे थे? हमेशा वह घुसपैठिया करार देते हैं. इससे यह बात साबित होती है कि एनआरसी के जरिए तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं. सीमांचल की जनता के लिए पूर्णिया में एयरपोर्ट क्यों नहीं बनाया?
ओवैसी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की
वहीं, एआईएमआईएम चीफ ने संसद में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को रेखांकित करते हुए मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण देने की वकालत की. उन्होंने कहा कि हमारा कहना है कि आजादी के बाद से देश में 17 लोकसभा चुनाव हुए हैं लेकिन सांसद बनने वाली मुस्लिम महिलाओं की संख्या सिर्फ 20 रही है, तो फिर मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं? मेरा तर्क है कि मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग मिलकर कुल आबादी का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा हैं. हम इस विशाल सामाजिक वर्ग की महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं कर सकते.
पीटीआई से भी जानकारी
ये भी पढे़ं: Shahnawaz Hussain: किशनगंज में है त्रिकोणीय मुकाबला, AIMIM से आगाह करते हुए शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?