AIMIM ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की सीटों की दूसरी सूची, 18 और सीटों पर पेश की दावेदारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईनाम ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की दूसरी सूची जारी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की भले ही अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिनक पार्टियां इस कदर घोषणाएं कर रही हैं मानों जैसे चुनावी बिगुल बज गया हो. मंगलवार को AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की दूसरी सूची जाती कर दी है. दूसरी सूची में पार्टी ने 18 और सीटों पर दावेदारी पेश की है.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईनाम ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की दूसरी सूची जारी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. AIMIM बिहार ने प्रदेश कार्यालय, किशनगंज से 11 जून, 2020 को बिहार के 22 जिलों के 32 विधानसभा सीटों को पहली सूची जारी कर दी है. आज हम 15 और विधान सभा क्षेत्रों की दूसरी सूची जारी कर रहे हैं. विभिन्न जिलों में संगठन विस्तार और सर्वे का काम जारी है. शीघ्र ही तीसरी सूची भी जारी को जाएगी.
AIMIM की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में यह सीटें शामिल हैं-
1. कोचाधामन 2. किशनगंज 3. बहादुरगंज 4. ठाकुरगंज 5. नरपतगंज 6. अररिया 7. कसबा 8. छातापुर 9. प्राणपुर 10. जाले 11. दरभंगा (शहर) 12. भागलपुर 13. गया 14. पुर्णिया 15. धमदाहा 16. पीरो 17. सुगौली 18. मनिहारी
बिहारः विधानसभा चुनाव को लेकर बीमा भारती के घर में छिड़ी जंग, पत्नी जेडीयू से तो पति आरजेडी के टिकट से लड़ सकते हैं चुनाव पटना: BMP कैंप में पुरुष और महिला कांस्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस