(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asaduddin Owaisi: किशनगंज फतह कर पाएगी AIMIM? झोंकी अपनी पूरी ताकत, सभा में भीड़ देख ओवैसी का 'जोश हाई'
AIMIM News: किशनगंज लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम की नजर है. इस सीट से एआईएमआईएम की जीत को लेकर पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार दौरा कर रहे हैं.
Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. बीते दो दिनों से असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर कई सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. उसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने बेलवा हाई स्कूल के मैदान में भीड़ भरी सभा को संबोधित किया. ओवैसी की सभा में भारी भीड़ जुट रही है. जिससे उनका जोश हाई है. अपने भाषण में ओवैसी भाजपा के साथ साथ जेडीयू-राजद और कांग्रेस को भी निशाने पर रख रहे हैं.
निशाने पर रहे पीएम मोदी
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों के साथ नाइंसाफी बंद कर दें क्योंकि 17 करोड़ की आबादी कोई कम नहीं होती. उन्होंने कहा कि आरएसएस नेताओ ने अंग्रेजों की दलाली की, लेकिन मुसलमान कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुए. देश की जमीन पर चाइना ने कब्जा जमा कर रखा है. पीएम मोदी में हिम्मत है तो उसे बाहर निकालिए.
उन्होंने कहा की मोदी चीन की बात नहीं करते. देश में नफरत पैदा करके वोट हासिल करना चाहते हैं. नीतीश कुमार के मुंह में दही जम चुकी है वो कुछ नही बोलेंगे. वोट हासिल करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई और असम में अवैध मदरसों के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किशनगंज सीट जीतने के बाद उन पीड़ित लोगों के भी हौसले बुलंद होंगे. 26 अप्रैल जुमा का दिन है और जुम्मे के दिन शैतान की कमियाबी नहीं होगी.
जेडीयू पर ओवैसी का हमला
आगे एआईएमआईएम ने कहा कि सुनने में आया है कि कांग्रेस के पास और जेडीयू के पास बहुत रुपये हैं मोदी जी ने शौचालय नहीं बनवाया उस रुपए से शौचालय बनवा लें. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार शरीफ में मदरसा को जला दिया गया कोई बोलने वाला नहीं था और कहते हैं कि हम सेकुलर हैं. वहीं, जनसंख्या को लेकर दिए गए बयान पर भी जोरदार निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी के छह भाई बहन हैं और अमित शाह भी छह भाई बहन हैं, लेकिन सिर्फ मुसलमान को बदनाम किया जाता है.
जबकि मुस्लिम महिलाए कम बच्चे पैदा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उसके बाद से मॉब लिंचिंग में इजाफा हुआ. मुसलमानों के घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे हैं. नफरत खुले आम बढ़ गई है. यही नहीं अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का भी जिक्र किया और कहा कि एक को गोली मार दी गई दूसरे को जेल में जहर देकर मार दिया गया. काशी-मथुरा मस्जिद का मुद्दा आपने खोल दिया. उन्होंने कहा कि 55 साल पहले हिंदू मुसलमान ने बैठ कर जिस मस्जिद के मुद्दे का समाधान कर लिया था उसे दोबारा खोल दिया गय. यही नहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुनहरी मस्जिद है जब प्रधानमंत्री की गाड़ी उधर से गुजरती है तो वहां नमाज नहीं होती. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1% लोगों के पास 40% लोगों की दौलत आ गई है. मोदी की एक ही गारंटी है मुसलमानों से नफरत करना.
कांग्रेस पर भी बोले असदुद्दीन ओवैसी
वहीं, कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि जिसने तबलीगी जमात पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया जिसने सीएए का समर्थन किया उस कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और हम पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी के पास एक वाशिंग मशीन है कि उनकी पार्टी में जो भी भ्रष्टाचारी जाता है वो साफ सुथरा हो जाता है उसी तरह कांग्रेस में जो बीजेपी वाला आता है वो सेकुलर हो जाता है.
ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Election 2024: 'बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीतेगा NDA?' रामदास अठावले का दावा