पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) इन दिनों समाधान यात्रा (Samdhan Yatra) के तहत जिलों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. 10 फरवरी शुक्रवार को नीतीश कुमार इस यात्रा के तहत पूर्णिया जाने वाले हैं. यात्रा से पहले एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र अमौर आने का न्योता दिया है. कहा कि हमारे क्षेत्र में भी आइए. हमारे क्षेत्र में अंधेरा है. यहां भी रोशनी जलाइए.
नीतीश कुमार को न्योता देते समय शायर भी बन गए. अपने शायराना अंदाज विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार सीमांचल आ रहे हैं. पूर्णिया में समाधान यात्रा के तहत आ रहे हैं. ऐसी सूचना मिली है. इस शुभ अवसर पर हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं. AIMIM विधायक ने कहा- "क्या वादे वफा कुछ तो बता, मेहमान जो हमारे आने वाले हैं, कलियां न बिछाना राहों में, हम पलके बिछाने वाले हैं."
...कोई चिराग जलाओ तो बात बने
एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आप (नीतीश कुमार) पूर्णिया के पश्चिमी क्षेत्रों के दौरे पर जा रहे हैं. मैं आपसे विनती करना चाहता हूं, जहां पहले से ही रोशनी है वहां चिराग जलाने से क्या फायदा. अंधेरे में कोई चिराग जलाओ तो बात बने. अख्तरुल ईमान ने कहा कि पूर्णिया में यदि कोई समस्याओं से घिरा हुआ क्षेत्र है तो वह अमौर और बाईसा है. वहां के विस्थापित लोग, वहां की कटी हुई बस्तियां, वहां के टूटते हुए पुल, वहां के लोगों को बड़ी आशा है आपसे. काश आप वहां का दौरा करते तो, वहां के सरजमी पर कुछ इंकलाब पैदा होता.
विधायक ने दिया डॉक्टर का उदाहरण
अपने वीडियो में अख्तरुल ईमान ने डॉक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी कोई हॉस्पिटल में पहुंचता है तो सबसे पहले क्रिटिकल पेशेंट को डॉक्टर देखता है. मां भी अपने सभी बच्चों से प्रेम करती है लेकिन, जो बीमार बच्चा होता है उसके सिर पर हाथ रखती है. उम्मीद है कि आप आएंगे तो अमौर और बाईसा जाएंगे. इंसाफ मिलेगा. आप इंसाफ के साथ तरक्की का दावा करने वाले मुख्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi Yatra: जीतन राम मांझी करेंगे 'गरीब संपर्क यात्रा', नवादा से होगी शुरुआत, जानिए पूरी खबर