BJP पर भड़के विधायक अख्तरुल ईमान, कहा- ना बच्चों की पढ़ाई ना बीमारों के लिए दवाई, उनके सामने सिर्फ कब्रिस्तान और पाकिस्तान
विधायक अख्तरुल ईमान बजट सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि जाति मजहब से ऊपर ये देश एक सेक्युलर देश है.
![BJP पर भड़के विधायक अख्तरुल ईमान, कहा- ना बच्चों की पढ़ाई ना बीमारों के लिए दवाई, उनके सामने सिर्फ कब्रिस्तान और पाकिस्तान AIMIM MLA Akhtarul Iman Reaction on BJP, Party has issue except graveyard, Muslims and Pakistan ann BJP पर भड़के विधायक अख्तरुल ईमान, कहा- ना बच्चों की पढ़ाई ना बीमारों के लिए दवाई, उनके सामने सिर्फ कब्रिस्तान और पाकिस्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/44d696a03efdab10787c6ddc1d40bff0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः शुक्रवार से बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित सभी पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा पहुंचे. हालांकि पहले ही दिन कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध करने का ऐलान कर दिया. इधर, एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक अख्तरुल ईमान ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है.
बीजेपी के पास नहीं है कोई भी मुद्दा
अख्तरुल ईमान ने कहा- “भारत नाम है ना हिंदू का और ना ही मुस्लिम का, ये नाम है भारत में बसे 135 करोड़ लोगों का. जाति मजहब से ऊपर ये देश एक सेक्युलर देश है. ये किसी की निजी संपत्ति है. बीजेपी के पास ना बच्चों की पढ़ाई है, ना बीमारों के लिए दवाई है. उनके पास सिर्फ कब्रिस्तान, पाकिस्तान और मुसलमान है. इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.”
धार्मिक उन्माद से नहीं चलेगी सरकार
एआईएमआईएम के विधायक ने कहा कि धार्मिक उन्माद से गद्दी प्राप्त किया जा सकता है लेकिन सरकार नहीं चलाई जा सकती है. देश की जनता देख चुकी है कि इन लोगों ने देश का क्या हाल किया है. भारत किसी संगठन के जरिए से नहीं चल रहा है. भारत का जो संविधान है वो ना कुरान है ना पुरान है. भारत के संविधान को बाबा साहेब भीमराव का बनाया हुआ है. इसमें सबको अधिकार है.
बता दें कि विधानमंडल का यह सत्र 31 मार्च तक चलेगा जिसमें कुल 22 बैठकें होंगी. 28 फरवरी यानी सोमवार को वित्त मंत्री के रूप में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे. 18 से 20 मार्च तक होली की छुट्टी होगी. एक मार्च को महाशिवरात्रि और 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: प्यार के नाम पर ‘गलत काम’ फिर वायरल किया VIDEO, दिल्ली पुलिस तक को छकाया, हैरान कर देगी ये घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)