पटना: बिहार में आरजेडी (RJD) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बड़ झटका दिया है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं. AIMIM के केवल एक विधायक अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) अब बिहार विधानसभा में रह गए हैं. ईमान का 'ईमान' नहीं डोला. वह अमौर के विधायक हैं. 


58 साल के अख्तरुल ईमान मूलरूप से किशनगंज जिले के कोचाधामन इलाके के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम ए रसीद है. अख्तरुल ने 1990 में मगध यूनिवर्सिटी से एमए की परीक्षा पास की थी. छात्र जीवन में ही वह राजनी‍त‍ि में प्रवेश कर गए थे. साल 2005 में वह पहली बार कोचाधामन सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ें और विजयी हुए. यहां से वह 2010 के चुनाव में भी वह विजयी रहे. 2014 तक वह आरजेडी में रहे, इसके बाद उन्‍होंने आरजेडी को बाय-बाय कर दिया. 


ये भी पढ़ें- AIMIM के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, सरकार बनाने को लेकर कही ये बात


जेडीयू में शामिल हो गए अख्तरुल ईमान


2014 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अख्तरुल ईमान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू ने उन्‍हें किशनगंज सीट पर अपना प्रत्‍याशी बनाया, लेकिन कहा जाता है कि चुनाव से ठीक 10 दिन पहले उन्‍होंने अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली. अख्तरुल ईमान ने कांग्रेस प्रत्‍याशी का यह कहते हुए समर्थन कर दिया वह मुस्लिम वोटों का बिखराव नहीं चाहते हैं. क्योंकि उनका लक्ष्य बीजेपी को हराना है. 


विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम में हुए शामिल 


अगस्त 2015 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अख्तरुल इमान ने जेडीयू छोड़कर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम को ज्‍वाइन कर लिया. इसके बाद उन्‍हें बिहार का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया. कोचाधामन सीट पर एआईएमआईएम ने उन्‍हें उम्मीदवार बनाया, लेकिन वह चुनाव हार गए. 2019 में किशनगंज सीट पर लोकसभा का चुनाव में भी उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2020 में वह अमौर से विधायक चुने गए. 


ये भी पढ़ें- AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल