Lok Sabha Election 2024: सीमांचल में AIMIM और 'जाप' सहित कई पार्टियां ने झोंकी पूरी ताकत, होगा दिलचस्प मुकाबला
Seemanchal Politics: बिहार के सीमांचल पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उनकी कोशिश कांग्रेस से पूर्णिया का टिकट पाने की है. एआईएमआईएम ने भी ताल ठोंकने की घोषणा कर दी है.
![Lok Sabha Election 2024: सीमांचल में AIMIM और 'जाप' सहित कई पार्टियां ने झोंकी पूरी ताकत, होगा दिलचस्प मुकाबला AIMIM Pappu Yadav JDU and RJD will contest elections in Seemanchal in Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024: सीमांचल में AIMIM और 'जाप' सहित कई पार्टियां ने झोंकी पूरी ताकत, होगा दिलचस्प मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/b4593b43095b656cb9ca1b1c37e45c171710346030147624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजनीति में सीमांचल इलाके की अलग पहचान रही है. आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी दलों ने इस इलाके में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए ताकत झोंक दी है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार के सीमांचल इलाके में अलग चुनावी संघर्ष देखने को मिल सकता है. एआईएमआईएम (AIMIM) ने सीमांचल की सभी लोकसभा सीट सहित प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.
चुनावी समर में उतर सकते हैं अख्तरूल इमाम
तय माना जा रहा है कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम किशनगंज से चुनावी समर में उतरेंगे. मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके की चार लोकसभा सीटों में से फिलहाल जेडीयू के पास 2, कांग्रेस के पास 1 और बीजेपी के पास 1 सीट है. अररिया सीट से फिलहाल बीजेपी के प्रदीप सिंह सांसद हैं तो पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुशवाहा, कटिहार से जेडीयू के दुलालचंद गोस्वामी और किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद सांसद हैं.
एआईएमआईएम ने की ताल ठोंकने की घोषणा
फिलहाल, इन चार सीटों में से कौन सीट किस दल के खाते में जाएगी, इसकी घोषणा अब तक किसी गठबंधन की ओर से नहीं हो पाई है, लेकिन जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उनकी कोशिश कांग्रेस से पूर्णिया का टिकट पाने की है. एआईएमआईएम ने भी ताल ठोंकने की घोषणा कर दी है. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल सहित बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पप्पू यादव भी जोर लगाए हुए हैं
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पिछले दिनों किशनगंज और पूर्णिया में रैली कर चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान सीमांचल में कांग्रेसियों में जोश भर चुके हैं. इससे साफ है कि इस इलाके में एआईएमआईएम और पप्पू यादव की पार्टी पूरा जोर लगाए हुए है.
महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है
वैसे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी 'मिशन सीमांचल' को लेकर किशनगंज, पूर्णिया और अररिया का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति के टिप्स दिए हैं. वैसे, एनडीए और महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. हालांकि, क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन सबकी नजर पार्टी नेतृत्व पर लगी है.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election: जमुई नहीं बल्कि इस सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बिहार में किसे कितनी सीटें?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)