Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लगभग 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरकार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रही है. इस बीच बुधवार को बड़ी खबर आई. मुजफ्फरपुर के औराई के घनश्यामपुर में एयरफोर्स का चॉपर क्रैश पानी में गिर गया. वहीं, इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और चॉपर से लोग सामान निकालने लगे. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.


दुर्घटना में वायु सेना के सभी जवान सुरक्षित


मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ है. सभी जवान सुरक्षित हैं. नाविकों ने उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. पायलट भी सुरक्षित है. स्थानीय प्रसाशन की तरफ से सभी वायु सैनिकों को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है. वहीं, यह हेलीकॉप्टर वायुसेना के एडवांस लाइट चॉपर है. बताया ये भी जा रहा है कि किसी कारणवश इस चॉपर को एहतियातन उतरना पड़ा है. चॉपर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं.






बिहार में बाढ़ से भयावह स्थिति


वहीं, इस दुर्घटना को लेकर जिलाधिकारी सुब्रतो सेन ने बताया कि प्रिकॉशनरी लैंडिंग के दौरान घटना हुई है. बता दें कि नेपाल में भारी बारिश की वजह से बिहार भयंकर बाढ़ की स्थिति हो गई है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. इस दौरान सरकार हर संभव मदद कर रही है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वायुसेना भी लगी हुई है. हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी जा रही है.


ये भी पढे़ं: Shivdeep Lande: कटिहार में कई थानों का IG शिवदीप लांडे ने अपने अंदाज में लिया जायजा, सोती रही पुलिस