मोतिहारी: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिनों एक रिपोर्ट जारी की है. बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि देश के 135 शहरों में सबसे दूषित हवा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर की है. रिपोर्ट के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक जब 50 से 100 के बीच में आता है, तो उसे काफी बेहतर माना जाता है. हालांकि, जब वो 300 से 400 के बीच आता है, तो उसे बेहद खराब माना जाता है.
मोतिहारी की हवा सबसे खतरनाक
बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट में 135 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मामले में मोतिहारी की स्थिति सबसे खराब है. मोतिहारी शहर की हवा जहरीली है. यहां का एयर इंडेक्स क्वालिटी 398 मापा गया है, जो काफी खतरनाक माना जाता है. जबकि दूसरे स्थान पर हरियाणा का गुरुग्राम है, जिसका एयर इंडेक्स क्वालिटी 395 है. इन सब के बीच मोतिहारी के लोगों को कई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. शहर में कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लोग सड़क किनारे ही कूड़ा-कचरा फेंक रहे हैं. वहीं, कई बार उसमें आग भी लगा देते हैं.
सकते में हैं मोतिहारी डीएम
रिपोर्ट के सामने आने के बाद मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एक समीक्षात्मक टीम गठित कर दी है. साथ ही पुराने वाहनों की बारीकी से प्रदूषण जांच कराई जा रही है. किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे अपने फसलों के अवशेष को खेतों में नहीं जलाएं. ताकी प्रदूषण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें -
खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात