दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान भरेंगे विमान, MP गोपाल जी ठाकुर ने अधिकारियों से की बात
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के महत्वाकांक्षी उड़ान योजना का लाभ जल्द ही सम्पूर्ण मिथिलावासियों को मिलेगा. कोरोना, बाढ़ और बारिश के कारण निर्माण कार्य को पूर्ण करने में देरी हुई है.
![दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान भरेंगे विमान, MP गोपाल जी ठाकुर ने अधिकारियों से की बात Aircraft to fly from Darbhanga airport soon, MP Gopal ji Thakur speaks to officials ann दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान भरेंगे विमान, MP गोपाल जी ठाकुर ने अधिकारियों से की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/06014422/images-2020-09-05T195358.894_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष अरविंद सिंह के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विद्यापति एयरपोर्ट, दरभंगा में धीमी गति से हो रहे रनवे के निर्माण कार्य सहित एयरपोर्ट संबंधित अन्य विषयों के बारे में बात की.
गोपाल जी ठाकुर ने बताई परेशानी
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने, एयरपोर्ट के चारदीवारी का कार्य पूर्ण करने, नील गाय सहित अन्य जंगली जानवरों को स्थानीय प्रशासन की मदद से हटाने और पुराने पेड़ को हटाते हुए नए पेड़ लगाने साथ ही एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग का आकार छोटा है. जिस कारण निकट भविष्य में यात्रियों को काफी असुविधा होगी. इसपर विभागीय अधिकारी ने कहा कि 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण होने के बाद नए और बड़े टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा.
प्राकृतिक आपदा को लेकर कार्य में हुई देरी
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के महत्वाकांक्षी उड़ान योजना का लाभ जल्द ही सम्पूर्ण मिथिलावासियों को मिलेगा. कोरोना, बाढ़ और बारिश के कारण निर्माण कार्य को पूर्ण करने में देरी हुई है. विमान परिचालन जल्द शुरू करने को लेकर उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी को विभागीय अधिकारियों के साथ दरभंगा आकर विद्यापति एयरपोर्ट का निरीक्षण करने को कहा है. मिथिला केंद्र दरभंगा से हवाई सेवा शुरु करने को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह तत्पर है, जिसको लेकर अगले एक सप्ताह के अंदर केंद्रीय मंत्री दरभंगा आएंगे.
यात्रियों की सुविधा के लिए गए आवश्यक निर्णय
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवा शुरु करने को लेकर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक निर्णय लिए जा चुके हैं, जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है. परिस्थितियों के कारण जो देरी हुई है, उस कमी को पूरा किया जा रहा है. जल्द ही दरभंगा से तीन राज्य दिल्ली, मुंबई और बैंगलौर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मिथिला सहित सम्पूर्ण देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है. दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला के लोग दरभंगा के विद्यापति एयरपोर्ट से हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)