Airtel 5G: बिहार के इन 14 क्षेत्रों को अब मिलेगा 5जी सर्विस का लाभ, एयरटेल ने 125 शहरों में लॉन्च की सेवा
Bihar News: एयरटेल पहले से ही बिहार के कई क्षेत्रों में 5जी सेवा दे रहा है. कंपनी राष्ट्रव्यापी कवरेज की पेशकश करने की दिशा में काम कर रही है.
पटना: दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने सोमवार को 125 शहरों में अपनी 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इसमें राजधानी पटना समेत बिहार के कुल 14 क्षेत्र शामिल हैं. कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसके मुताबिक इस तरह के अब तक के सबसे बड़े रोल आउट के साथ, एयरटेल 5जी प्लस सेवा देश के 265 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. वहीं कंपनी ने कहा है कि 5जी रोलआउट, मार्च 2024 तक सभी कस्बों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिए ट्रैक पर है.
बिहार के 14 क्षेत्रों में सेवा शुरू
बिहार के 14 क्षेत्रों में ये सेवा शुरू की गई है. इसमें पटना के फतुहा के अलावा अररिया, जहानाबाद, फारबिसगंज, मोतिहारी, सीवान, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, सुल्तानगंज, जमुई, गया, खगड़िया, बेतिया शामिल है. अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस सेवा इन क्षेत्रों में भी शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि इसके पहले पटना, बोधगया, बेगूसराय, कटिहार, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में शुरू की थी. एयरटेल की 5जी प्लस सेवा का विस्तार तेजी के साथ किया जा रहा है और जल्द ही यह अब हर क्षेत्र में होगी.
तेजी से होगा विस्तार
एयरटेल 5जी प्लस सेवा की उपलब्धता का विस्तार ऐसे ही जारी रहेगा. इसके तहत देश के सभी कस्बों और गांवों में जल्द ही सेवा शामिल होंगे. कंपनी राष्ट्रव्यापी कवरेज की पेशकश करने की दिशा में काम कर रही है. एयरटेल द्वारा जो विज्ञप्ति जारी हुआ है उसमें कहा गया है कि एयरटेल अब जम्मू के ऊपरी उत्तरी शहर से कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे तक हर बड़े शहर में अपनी 5जी सेवाएं दे रहा है. आजकल इंटरनेट के बिना दुनिया असंभव है. हर कोई बेस्ट से बेस्ट नेटवर्क चाहता है. शहर से लेकर छोटे से छोटे कस्बे और गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ पर तेजस्वी ने दी पहली प्रतिक्रिया, तमिलनाडु मामले पर भी बोले