Gaya News: गया में टेलीकॉम कार्यालय में मैनेजर को गोली मारकर 14.50 लाख की लूट, पुलिस ने तीन को दबोचा
Bihar News: गया में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एक लूटकांड की घटना के बाद पुलिस ने पीछा कर सभी अपराधियों को पकड़ा लिया और लूट की रकम भी मिल गई.
![Gaya News: गया में टेलीकॉम कार्यालय में मैनेजर को गोली मारकर 14.50 लाख की लूट, पुलिस ने तीन को दबोचा Airtel office manager shot dead in Gaya and robbery Rs 14.50 lakh ann Gaya News: गया में टेलीकॉम कार्यालय में मैनेजर को गोली मारकर 14.50 लाख की लूट, पुलिस ने तीन को दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/83eb90d6a6ae2f187bb85f6371560a891722683845766624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gaya News: गया के शेरघाटी आनंद के नई बाजार में संचालित एयरटेल कंपनी के कार्यालय से शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग कर 14.50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट और फायरिंग के क्रम में अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों अपराधी हेलमेट पहने हुए कार्यालय के अंदर आए और मैनेजर बिहू कुमार को गोली मारकर उनसे लगभग 14.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले तीनों अपराधियों को डोभी से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर डोभी के पास अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया.
घायल कर्मी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं, घायल मैनेजर को शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद उसे गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. घटना शनिवार को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के पास हुई है.
बाजार में मच गई थी अफरातफरी
बता दें कि हथियारबंद अपराधी एयरटेल के कार्यालय में ग्राहक बनकर प्रवेश किए. इसके बाद गन प्वाइंट पर मैनेजर और कर्मचारियों को कवर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मैनेजर ने जब विरोध किया तो एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. एयरटेल कंपनी से 14.50 लाख की हुई लूट और गोली चलने की घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस की तत्परता से लूटी गई राशि के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: 'एक्सक्यूज मी सर...', महिला फैन ने जब दिया नंबर तो चिराग पासवान का कैसा था रिएक्शन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)