सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक ऐसी अफवाह उड़ी कि यहां कई दुकानों से पार्ले-जी बिस्किट का स्टॉक ही खत्म हो गया. दरअसल, सीतामढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में जितिया (जिउतिया) पर्व के दिन अफवाह उड़ी कि घर में जितने भी बेटे हैं सबको पार्ले-जी बिस्किट खाना है नहीं तो उनके साथ कोई अनहोनी हो जाएगी. यह अफवाह उड़ी और इसके झांसे में हजारों लोग आ गए. लोग अफवाह के चक्कर में पड़े और इसका फायदा बिस्किट कंपनी को हो गया.
ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह का ज्यादा असर
अफवाह की सच्चाई के पीछे पड़ने की जगह लोग सीधे दुकान पर पहुंचने लगे और चार-पांच पैकेट बिस्किट खरीद कर घर ले जाने लगे. यह सिलसिला शुक्रवार को दिन में भी जारी रहा. अफवाह का अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया. वैसे शहर के कुछ लोग भी अफवाह में चक्कर में फंसकर बिस्किट खरीद कर घर ले गए. अफवाह से थोक व खुदरा विक्रेताओं के यहां महीनों से पड़ा और एक्सपायर होने के कगार पर पहुंचा बिस्किट भी समाप्त हो गया.
नमक को लेकर भी उड़ चुकी है अफवाह
वहीं, दूसरी ओर अफवाह कब और कहां से फैली इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. गुरुवार की देर रात तक तो लोग पार्ले-जी बिस्किट खरीदते दिखे ही थे, शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी था. इधर, जब लोगों से पूछा गया कि वे उसे क्यों खरीद रहे हैं? तो उनका कहना था कि पता चला है कि जितिया के दिन पार्ले-जी बिस्किट नहीं खाने से अनहोनी हो सकती है. बता दें कि कुछ साल पहले भी बिहार के कई जिलों में नमक को लेकर अफवाह उड़ी थी. इसके बाद नमक खरीदने के लिए दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ गई थी. बाजार से नमक गायब हो गया था. एक घर से लोग चार-पांच पैकेट नमक खरीदकर ले जाने लगे थे.
यह भी पढ़ें-