पटना: भारतीय जनता पार्टी 2024 की तैयारी में जुट गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज मुजफ्फरपुर के पारू में रैली को संबोधित करेंगे. पारु वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आता है. आज नड्डा के निशाने पर महागठबंधन होगा. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता को बताएंगे. बिहार में बीजेपी ने सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. 2019 में जिन सीटों पर बीजेपी नहीं लड़ी थी उन सीटों पर बीजेपी की इस बार खास नजर है. खुद को मजबूत कर उन सीटों को हर हाल में बीजेपी 2024 में जीतना चाहती है. इस बीच मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया.


अजय निषाद ने 2024 का प्लान बताया. कहा कि बिहार में 2024 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उन सीटों पर फोकस कर रही है जहां पिछली बार वह नहीं लड़ी थी. उन सीटों पर बीजेपी खुद को मजबूत कर 2024 में लड़ेगी. शुरुआत आज रैली के जरिए वैशाली से हो रही है. 2024 में बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे. यह भी कहा कि जेडीयू के कई सांसद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं.


जेडीयू के कई सांसद चल रहे नाराज: अजय निषाद


अजय निषाद ने आगे कहा कि जेडीयू में भगदड़ मचने वाली है. पार्टी में बड़ी टूट होगी. महागठबंधन बनने से कई जेडीयू सांसद नाराज हैं. 2019 में बीजेपी ने अपने पांच सीटिंग सांसदों का टिकट काटा था वह पांच सीट जेडीयू को दी गई थी. अब महागठबंधन में कई दल हैं. जेडीयू के कई सीटिंग सांसदों का टिकट कटेगा. 8-9 सीट ही जेडीयू को महागठबंधन में लड़ने को मिलेगा इसलिए भी कई जेडीयू सांसद पहले भी भाग जाएंगे. बता दें कि अजय निषाद से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी यह बयान दिया था कि जेडीयू के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.


यह भी पढ़ें- JDU vs RJD: महागठबंधन को किसकी लगी नजर! अब सुधाकर सिंह ने पलटा उपेंद्र कुशवाहा के 'इतिहास का पन्ना'