पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी (Ajay Teni) द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के मामले पर विवाद जारी है. यूपी में जारी विवाद की तपिश अब बिहार पहुंच गई है. यहां गुरुवार को जन अधिकार पार्टी (JAP) के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है. दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए पप्पू यादव ने कहा, " सबसे पहले ये क्लियर है कि अजय टेनी को अविलंब बर्ख़ास्त किया जाए."
मंत्री ने की क्रिमिनल एक्टिविटी
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मांग को लेकर हम सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे. लगातार हम लोग कैंपेन चला रहे हैं. पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें समझ नहीं आता कि छप्पन इंच के सीना को हो क्या गया है. एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद भी जिस तरह पत्रकारों के साथ उन्होंने (अजय टेनी) बदसलूकी और गाली गलौज की, ये क्रिमिनल एक्टिविटी है.
Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, लखीमपुर हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने ये खुलासा किया है कि घटना सुनियोजित ढंग से जानबूझकर किया गया कार्य था, ना कि लापरवाही थी. इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मुख्य आरोपी हैं. वो, इस वक्त जेल में बंद हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. दूसरी तरफ अजय टेनी ने दावा किया था कि उनका बेटा आशीष मिश्रा घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं था. अब जांच में हुए खुलासे के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया है. इसी संबंध में बीते दिनों मीडिया ने जब अजय टेनी से सवाल किया था तो वे भड़क गए थे और बदसलूकी की थी.
यह भी पढ़ें -