भागलपुर: बिहार में लागू शराबबंदी कानून (Prohibition Law) की सफलता एक ऐसा मुद्दा है, जो हमेशा विवादों के घेरे में रहता है. कानून के लागू होने के बावजूद राज्य के अलग-अलग जिलों में शराब की बरामदगी होती है. साथ ही जहरीली शराब के सेवन से लोगों की जान जाती है. ऐसे में विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के नेता भी समय-समय पर कानून पर सवाल उठाते हुए बयानबाजी करते दिखते हैं.
कांग्रेस विधायक पर लगाया बड़ा आरोप
इसी क्रम में भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने कांग्रेस (Congress) विधायक अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) पर बड़ा आरोप लगाया है. भागलपुर में बीते दिनों जहरीली शराब से हुई मौत मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा खुद बिना विस्की के एक दिन नहीं रह सकते. वे मतवाला मिजाज के हैं. बगैर शराब के रह नहीं सकते.
अजीत शर्मा को कोई दिक्कत नहीं
अजीत शर्मा द्वारा शराबबंदी कानून हटाए जाने की मांग पर गोपाल मंडल ने कहा कि कांग्रेस विधायक को तो किसी तरह की दिक्कत ही नहीं है. कांग्रेस नेता हैं. साथ ही इतनी संपत्ति है. वो तो बिना शराब के रहते ही नहीं हैं. दिक्कत केवल यही है कि दूसरों को नहीं पिला पा रहे हैं. इसलिए ही कानून हटाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सूबे में जब तक नीतीश कुमार की सरकार रहेगी, तब तक भट्ठियां नहीं खुलेंगी. ये तय है."
मालूम हो कि होली के बाद से प्रदेश के भागलपुर जिले में छह से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने संदिग्ध मौत मामले में जांच करते हुए जहरीली शराब से मौत की पुष्टि की है. साथ ही झारखंड से जहरीली शराब के सप्लाई का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें -