भागलपुर: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हालांकि अभी तक इंडिया अलायंस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. लगातार बैठकें हो रही हैं. बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर सिर फुटौव्वल शुरू हो चुका है. किसके खाते में कितना जाएगा यह बहुत जल्द साफ हो जाएगा लेकिन चर्चा है कि जेडीयू-आरजेडी 16-16 या 17-17 सीटों पर लड़ सकती है और बाकी बची सीटों में कांग्रेस एवं अन्य को दिया जा सकता है. इन सबके बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को को लिस्ट सौंपी गई है कि बिहार में कितनी सीटों पर पार्टी जीत सकती है.
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पत्ता खोल दिया है. अजीत शर्मा ने बीते रविवार (07 जनवरी) को भागलपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. अजीत शर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी बात कहां हुई है. हम लोगों ने मल्लिकार्जुन खरगे को 11 सीटों की लिस्ट दी है जहां हम जीत सकते हैं. अगर दो सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी तो इसका यह मतलब नहीं है कि कांग्रेस कमजोर होगी. इससे महागठबंधन कमजोर होगा.
'कम सीट मिली तो बीजेपी को होगा बड़ा फायदा'
अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश मे सबसे बड़ी पार्टी है. कम सीट मिली तो इससे बीजेपी को बड़ा फायदा होगा. गठबंधन में सब मिलकर लड़ते हैं तो यह गठबंधन के अंदर किसी को फायदा नहीं होगा बल्कि फायदा देश की जनता होगा. हम लोग राजनीति में जनता को फायदा पहुंचाने के लिए हैं. अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं हैं. कांग्रेस को कोई आईना दिखाने का काम नहीं करे. कांग्रेस बिना महागठबंधन मजबूत नहीं हो सकती है.
बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता व कांग्रेस नेशनल अलायंस कमेटी के कन्वेनर मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक हुई थी. इसमें आरजेडी की ओर से सांसद मनोज झा शामिल हुए थे. बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मंथन हुआ. इस बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी थे. उम्मीद है जनवरी में सीटों का बंटवारा हर हाल में हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: क्या अयोध्या जाएंगे लालू-नीतीश? सुशील कुमार मोदी ने उठाए सवाल, कहा- 'राम तो सबके हैं...'