पटना: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी गायक समर सिंह (Singer Samar Singh) और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस (lookout Notice) जारी किया है. सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. उनके विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों के प्रशासन को उनके बारे में विस्तृत विवरण भेज दिया गया है ताकि वे देश छोड़ कर न भाग सकें.


पेट में मिला भूरा केमिकल


आकांक्षा दुबे के परिवार की तरफ से मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि मरने से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है. उसके पेट में कोई भूरा केमिकल पाया गया है. त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट में आकांक्षा की कलाई पर भी चोट के निशान होने की बात कही गई है जबकि पुलिस ने शव पर ऐसी किसी भी चोट का जिक्र नहीं किया था.


समर सिंह ने कोर्ट में डाली याचिका


भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह ने अपने बचाव के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. खबर है कि आकांक्षा दुबे सुसाइड केस को मद्देनजर रखते हुए समर सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने ऊपर लगे एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका डाली है. बीते 4 अप्रैल को समर सिंह ने कोर्ट में अपनी ये दलील रखी है. मालूम हो कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के अधीन समर सिंह और उनके भाई सजंय सिंह ने ये याचिका डाली है.


सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थी


बता दें कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं.


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें