पटना: भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत पर एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) ने एक वीडियो जारी कर भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल खोल दी है. उन्होंने बिना नाम लिए कई लोगों पर हमला बोला है. यश कुमार ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों से कहा कि थोड़ा सा शर्म करो. लड़कियां इस्तेमाल करने की चीज नहीं होतीं हैं. सपोर्ट करने की चीज होतीं हैं. इंडस्ट्री में किसी एक्टर से बदला लेने के लिए लोग लड़की को गर्लफ्रेंड बनाते हैं, फिर मन भर जाता है तो छोड़ देते हैं. एक्टर ने कहा कि न जाने कितनी लड़कियां भोजपुरी इंडस्ट्री में मेंटल डिप्रेशन में जी रही हैं.


एक्टर यश कुमार ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री वालों ने उन्हें भी बहुत परेशान किया है. बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब लोग मंच पर आते हैं तो बोलते हैं कि हम ये हैं तो हम वो हैं. हम इंडस्ट्री वाले एक-दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं. एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. बताया कि इंडस्ट्री में बाहरी लोग जैसा देखते हैं वैसा बिल्कुल नहीं होता है.


'इस तरह खत्म कर लेना हल नहीं'


भोजपुरी इंडस्ट्री के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को लेकर यश कुमार ने कहा कि ये लोग बुलाकर कहते हैं कि यह रोल आपको मिल रहा है, यह रोल किसी और को मिल रहा है. बाद में पता चलता है कि किसी ने आपको स्क्रिप्ट से निकलवा दिया. यश कुमार ने कहा कि इन सब कारणों से खुद को खत्म कर लेना उसका हल नहीं हैं.


घर का बेटा थी आकांक्षा: यश कुमार


इमोशनल होते हुए आकांक्षा को लेकर यश कुमार ने कहा कि पता है तुम बहुत परेशान थी लेकिन इतना परेशान हो जाना कि खुद को खत्म कर लेना, यह अच्छा नहीं है. डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर लेना, मेंटल लेवल पर डिस्टर्ब हो जाना यह सही नहीं है. कहा कि आकांक्षा दुबे घर का बेटा थी. घर संभालती थी. अब कौन उसका घर देखेगा?


वीडियो में यश कुमार ने इमोशनल होते हुए कहा कि आकांक्षा तुम मेरे लिए लक्ष्मी थी. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म की हीरोइन आकांक्षा दुबे थी और वह फिल्म हिट भी हुई थी. बता दें कि आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. बीते रविवार (26 मार्च) की सुबह यह खबर सामने आई थी.


यह भी पढ़ें- बिहार में DJ की राजनीति: RJD ने कहा- साउंड से हार्ट अटैक का खतरा, सड़क टूट जाती है, BJP बोली- हमारी सरकार आई तो...