(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: महाराजगंज से टिकट मिलने पर आकाश प्रसाद सिंह की पहली प्रतिक्रिया, किया ये बड़ा दावा
Maharajganj Lok Sabha Seat: महाराजगंज से एनडीए ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह से उनका मुकाबला होगा.
Bihar Lok Sabha Elections: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) के बेटे आकाश प्रसाद सिंह (Akash Prasad Singh) को महाराजगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. महाराजगंज लोकसभा सीट (Maharajganj Lok Sabha Seat) से टिकट मिलने पर मंगलवार (23 अप्रैल) को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए बड़े अंतर से जीत का दावा किया है.
आकाश प्रसाद सिंह ने क्या कहा?
आकाश प्रसाद सिंह ने लिखा, "महाराजगंज से लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी खासकर हमारी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, सीपीपी चेयरपर्सन आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जनप्रिय नेता हमारे पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं. मेरे जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए और विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. महाराजगंज की जनता के आशीर्वाद से मैं इस सीट को बड़े मार्जिन से जीतूंगा."
महाराजगँज से लोकसभा का प्रत्याशी बनाये जाने पर मैं ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी खासकर हमारी पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा, सीपीपी चेयरपर्सन आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जनप्रिय नेता हमारे पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का...1/2 pic.twitter.com/Gby379kzj9
— Aakash Prasad Singh (@AakashPdSingh) April 23, 2024
बता दें कि बीते सोमवार (22 अप्रैल) की शाम कांग्रेस ने बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
महाराजगंज सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा मुकाबला
महाराजगंज लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट दिया है. 2019 में भी वो जीते थे. इस बार भी फिर से मौका मिला है. आकाश प्रसाद 2019 में भी चुनाव लड़े थे. हालांकि हार गए थे. उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्वी चंपारण से आरएलएसपी का टिकट दिया था. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होने वाला है.
यह भी पढ़ें- शांभवी चौधरी Vs सन्नी हजारी: दोनों के पिता JDU से नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री, दिलचस्प है मुकाबला