राहुल गांधी की यात्रा से पहले औरंगाबाद पहुंचे अखिलेश प्रसाद, सीट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान
Aurangabad News: अखिलेश प्रसाद सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व में दस सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस बार संभव है कि सीटें बढ़ेंगी.
औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का फॉर्मूला क्या होगा यह बहुत जल्द तय हो सकता है. सीटों के बंटवारे को लेकर एक बार फिर बयान सामने आने लगे हैं. महागठबंधन से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अलग हो चुके हैं और अब ऐसा लग रहा है कि सीटों का बंटवारा जल्द हो जाएगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा (Nyay Yatra) से पहले मंगलवार (13 फरवरी) को औरंगाबाद पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस संबंध में बड़ा बयान दे दिया है.
नीतीश कुमार पर कसा तंज
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के रहने से टिकट बंटवारे में परेशानी हो रही थी, लेकिन उनके द्वारा इंडिया गठबंधन छोड़ने के बाद वे परेशानियां दूर हो गईं. इसको लेकर गठबंधन दल की पार्टियों में कोई भ्रम नहीं है. कांग्रेस पूर्व में दस सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस बार संभव है कि सीटें बढ़ेंगी. न्याय यात्रा कार्यक्रम के बाद इंडिया गठबंधन के लोग बैठ कर निर्णय कर लेंगे.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार की शाम जसोइया मोड़ स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित कर पहले न्याय यात्रा के कार्यक्रम में हुए फेरबदल की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 15 फरवरी को पहले झारखंड के हरिहरगंज से औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा के संडा से होते हुए शहर के गांधी मैदान में आना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में बदलाव हुआ है.
मल्लिकार्जुन खरगे भी करेंगे संबोधित
नए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी हवाई मार्ग से गया आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के गांधी मैदान रैली में पहुंचेंगे. इस यात्रा में महागठबंधन के तमाम नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य के साथ साथ सीपीआई और सीपीएम के नेता और औरंगाबाद महागठबंधन के समस्त विधायक शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी राहुल गांधी के साथ गांधी मैदान आएंगे. लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी सासाराम की ओर प्रस्थान कर जाएंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीलम देवी ने क्यों छोड़ दिया RJD का साथ? ललन सिंह का कटेगा पत्ता! समझिए सियासी खेल