Bihar News: बिहार के बिक्रम से विधायक सिद्धार्थ सौरभ (Siddharth Saurav) ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनके इस फैसले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि पता नहीं बीजेपी ने क्या लालच दिया जो उसने यह फैसला किया. जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलटी मारी थी तो मैंने पूछा था कि क्या तुम्हें भी बहलाया जा रहा है. इस पर उसने कहा था कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन उसने भी पलटी मार दी.
अखिलेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिसे कुत्ते ने काटा होगा वही बीजेपी ज्वाइन करेगा. अखिलेश सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ के पिता मेरे बड़े भाई की तरह थे और उसके नाना भी कांग्रेस में रह चुके हैं. पता नहीं उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था जो उसने यह फैसला किया क्योंकि दानापुर से लेकर फुलवारी मंदिर तक महागठबंधन के विधायक हैं. किसी को कुत्ता काटेगा तभी कोई बीजेपी ज्वाइन करेगा.
यह इलाका महागठबंधन का है- अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने कहा कि यह इलाका महागठबंधन को ताकत देने वाला इलाका है. यहां से कांग्रेस किसी को टिकट दे वह विधायक बनकर विधानसभा पहुंच जाएगा. अखिलेश सिंह पटना के बिक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. यह सभा बीजेपी नेता और बिक्रम सीट से पूर्व विधायक अनिल शर्मा के कांग्रेस ज्वाइन करने पर आयोजित की गई थी.
एकदम से पलट गया सिद्धार्थ - अखिलेश सिंह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी ने कोई लालच दिया होगा तभी उसने पलटी मारी है. अखिलेश सिंह ने कहा, ''बीजेपी ने क्या लालच दिया वहीं जाने, अभी जब नीतीश कुमार पलटी मारकर बीजेपी में गए तो मैंने सिद्धार्थ को फोन करके बोला था कि तुमको तो नहीं बहलाया जा रहा है और उसने कहा ऐसा नहीं है. बोला था कि सब साफ है और अब एकदम पलट गया. उस वक्त मैं दिल्ली में था मुझे किसी ने बताया तो मैंने उसे फोन किया.''
ये भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में मचा हड़कंप, शादी समारोह में ससुराल गया था दामाद, गोली मारकर हो गई हत्या