पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. सोमवार को लालकिले की आकृति के नीचे सीएम के इफ्तार पार्टी के बाद एक बार फिर पीएम कैंडिडेट (PM Candidate) की चर्चा होनी लगी है. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में हर एक दल अपने नेता को पीएम के रूप में देखना चाहता है. इसमें कोई बुराई नहीं है. पीएम के प्रबल दावेदार पर उन्होंने कहा कि इसमें कठिनाई कहां है? 2024 चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बाद पहले नरेंद्र मोदी सत्ता से हटें. इसके बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान फैसला कर लेंगे.
पहले मोदी सरकार की विदाई हो- अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी है. हम लोगों की पहले जिम्मवारी है कि मोदी सरकार की 2024 लोकसभा चुनाव में विदाई हो, उसके बाद सभी मिल जुलकर पीएम प्रत्याशी पर फैसला कर लेंगे. नीतीश कुमार को कांग्रेस के समर्थन पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला के लिए यह समय नहीं है. 2004 लोकसभा चुनाव में भी पीएम तय नहीं हुए थे. वाजपेयी सरकार जाने के बाद सभी ने मिल जुलकर मनमोहन सिंह को तय कर लिया.
'सबको पता है कौन साजिश कर रहा है'
वहीं, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बिहार में ही मेरा जन्म हुआ है. पहले इस तरीके से लोग डंडा-भाला लेकर जुलूस में प्रदर्शन नहीं करते थे. ये हाल के सालों में इसकी शुरुआत हुई है. ये हिंदू धर्मावलंबी के लिए बड़ा प्रश्न है. बिहार जैसे राज्य में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि ये सबको पता है कौन साजिश कर रहा है. गृह मंत्री प्रदेश के सीएम से बात नहीं करते हैं सीधे राज्यपाल से बात करते हैं.
गृह मंत्री हसीन सपने देख रहे हैं- कांग्रेस
अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर गृह मंत्री चाहे तो राज्यपाल भवन में पूरा साल रहें. इसमें बिहार के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है. गृह मंत्री हसीन सपने देख रहे हैं. बिहार में बीजेपी की सरकार के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी तो दंगाई पार्टी है.
ये भी पढ़ें: Kishanganj Murder: बिहार के किशनगंज में 2 इंच जमीन के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच