Bihar News: बिहार कांग्रेस के बागी MLA की विधायिका होगी खत्म! विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की मांग
Bihar Congress: कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायकों पर पार्टी अब एक्शन में दिख रही है. बिहार कांग्रेस ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा है.
पटना: बिहार कांग्रेस (Congress) ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मुरारी प्रसाद गौतम (Murari Prasad Gautam) और सिद्धार्थ सौरव (Siddhartha Saurabh) को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की मांग की है. दोनों विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे. बिहार कांग्रेस बागी हो चुके अपने दो विधायकों मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ की विधानसभा सदस्यता समाप्त करवाने में जुट गई है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिलकर इस संबंध में एक आवेदन सौंपा है.
विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर दिए आवेदन
दरअसल, कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा आरजेडी की विधायक संगीता देवी पाला बदलकर बीजेपी के साथ आ गए हैं. बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह बुधवार को विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुरारी गौतम को पार्टी ने मंत्री बनवाया था. दोनों ने स्वेच्छा से दल छोड़ा है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर और आवेदन देकर नियमानुकूल इन दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया है. जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी कोर्ट भी जाएगी.
महागठबंधन के तीन विधायक एनडीए में हुए थे शामिल
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा आरजेडी की विधायक संगीता देवी सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए थे. इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया था. यह नाटकीय घटनाक्रम बिहार विधानसभा में मंगलवार को भोजनावकाश के बाद हुआ. कार्यवाही शुरू होने पर आरजेडी की संगीता कुमारी के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सिंह को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पीछे सदन के भीतर प्रवेश करते देखा गया.