यूट्यूब पर धमाल मचा रहीं अक्षरा सिंह, रिलीज होते ही ‘दोष नईखे बंगलिनिया के’ हुआ वायरल
गाने के साथ-साथ अक्षरा सिंह ने इस गाने में बेहतरीन डांस भी किया है. इस गाने को लिखा है विष्णु विशेष ने और प्रियांशु सिंह ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. इस गाने को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल से ही रिलीज किया गया है. अक्षरा का बोल्ड अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है.
![यूट्यूब पर धमाल मचा रहीं अक्षरा सिंह, रिलीज होते ही ‘दोष नईखे बंगलिनिया के’ हुआ वायरल akshara singh dosh naikhe bangliniya ke song is viral as soon as released on youtube ann यूट्यूब पर धमाल मचा रहीं अक्षरा सिंह, रिलीज होते ही ‘दोष नईखे बंगलिनिया के’ हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/886160dfcacb80c7fef375bd1d641bdb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः भोजपुरी की जानीमानी अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर यूट्यूब पर अपने गाने से धूम मचा रहीं हैं. 30 अप्रैल को उनका एक गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. ‘दोष नईखे बंगलिनिया के’ जिसके रिलीज होने के बाद अबतक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने के मुखरे को लोग खूब पसंद कर रह हैं.
वीडियो से पहले रिलीज किया गया था इस गाने का ऑडियो
गाने के साथ-साथ अक्षरा सिंह ने इस गाने में बेहतरीन डांस भी किया है. इस गाने को लिखा है विष्णु विशेष ने और प्रियांशु सिंह ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. इस गाने को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल से ही रिलीज किया गया है. अक्षरा का बोल्ड अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. 28 अप्रैल को सबसे पहले इस गाने का ऑडियो उनके चैनल से रिलीज किया गया था जिसे उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला था. सोमवार देर शाम तक ऑडियो गाने को डेढ़ मिलियन के आसपास व्यूज मिला था.
चार दिनों में गाने को मिल गया तीन मिलियन से अधिक व्यूज
30 अप्रैल को जब इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया तो ऑडियो से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स वीडियो को मिलने लगा. इसके बाद अक्षरा सिंह ने तीन मिलियन व्यूज मिलने के बाद उन्होंने फेसबुक पर इसे शेयर भी किया. बता दें कि अक्षरा सिंह ने एक्टिंग से ही शुरुआत की थी. बीते कुछ सालों से वह खुद गाना भी गा रही हैं. उनके गाने का लोगों को अब इंतजार भी रहता है. यही वजह माना जा रहा है कि गाने का वीडियो आते ही चार दिनों में तीन मिलियन से अधिक व्यूज मिल गया.
यह भी पढ़ें-
फेसबुक लाइव आकर भावुक हुए खेसारी, कहा- हम पैसे कमा लेंगे, लेकिन अभी जिंदा रहना जरूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)