Bihar: फिल्म Darling के ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह ने सीएम नीतीश से रखी ये मांग, द केरला स्टोरी पर क्या कहा?
Akshara Singh News: अपनी नई फिल्म Darling के ट्रेलर लॉन्च के लिए बिहार पहुंचीं अक्षरा सिंह ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मांग रखी है.
![Bihar: फिल्म Darling के ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह ने सीएम नीतीश से रखी ये मांग, द केरला स्टोरी पर क्या कहा? Akshara Singh for trailer launch of film Darling demand with CM Nitish kumar said about The Kerala Story Bihar news Bihar: फिल्म Darling के ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह ने सीएम नीतीश से रखी ये मांग, द केरला स्टोरी पर क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/32231a7419dcdfaae43480267e7e2d5a1684836088352340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अक्षरा सिंह अपनी नई फिल्म डार्लिंग के प्रमोशन के लिए बिहार पहुंचीं. यहां उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर, को स्टार के साथ अपनी इस नई फिल्म पर उन्होंने खुलकर बात की. साथ ही फिल्म की कहानी के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने फिल्म की शूटिंग पर बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अपनी मांग भी रखी है. हालांकि कि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मांग को बिहार सरकार के सामने पहले भी कई बार रख चुकी हैं.
अयोध्या में हुई है फिल्म की शूटिंग
उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म डार्लिंग की शूटिंग अयोध्या में हुई है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का आर्शीवाद लेकर उन्होंने शूटिंग शुरू की थी. इस दौरान ये पूछे जाने पर कि बिहार के कलाकार बिहार को छोड़कर शूटिंग करने के लिए यूपी जा रहे हैं इसकी क्या वजह है. इस पर कहा कि बिहार सरकार से कई बार मांग की गई है कि वे यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए सुविधाएं मुहैया कराएं लेकिन आज तक सरकार ने ये सुविधाएं नहीं दी है. अक्षरा सिंह ने कहा कि हर बार सरकार से ये मांग करती हूं कि बिहार के कलाकारों के लिए यहां सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि यहीं शूटिंग की जाए सके.
फिल्म डार्लिंग पर बात करते हुए कहा कि फिल्म बहुत रोमांटिक है और यूथ को टारगेट कर बनाया गया है. उनके साथ इस दौरान मुजफ्फरपुर के रहने वाले को स्टार राहुल भी मौजूद थे. फिल्म के डायेरक्टर ने कहा कि ये सोचने वाली बात है कि यूपी सरकार ऐसी क्या सुविधाएं दे रही हैं कि मुंबई से लोग यूपी में शूटिंग के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार सूट करने के लिए हर चीज पर सब्सिडी देती है, टिकटों पर, होटल पर साथ ही पुलिस सुरक्षा भी देती है.
अपने को स्टार राहुल के बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि ये बड़ी बात है कि यंग टैलेंट अब फिल्मों में आ रहे हैं. द केरला स्टोरी पर उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि फिल्म बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा कि फिल्म उन्होंने देखी नहीं इसलिए फिल्म को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं.
इसे भी पढ़ें: Nawada Job Fair: नवादा जिले में 26 मई को रोजगार मेले का आयोजन, जानें जॉब पाने की क्या हैं जरूरी शर्तें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)