पटनाः बीते कई दिनों से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की सोशल मीडिया पर दिख रही लड़ाई में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी कूद गई हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) भी अपनी बात कह चुके हैं. लगातार इन दोनों का सोशल पर दिख रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. सभी भोजपुरी के सम्मान की बात कर रहे हैं. इधर अक्षरा सिंह ने फेसबुक लाइव आ कर बिना नाम लिए काफी कुछ कह दिया है. उन्होंने कहा कि एक टूटपूंजिया कलाकार जब एक लड़की को बेआबरू करने के लिए बंद कमरे में गाना गाया था, तो भोजपुरी के वजूद की बात करने वाले कहां थे? ये लोग पैर की धूल बनने लायक नहीं हैं.
बरसात का मौसम हमेशा नहीं रहता है
अक्षरा सिंह ने कहा कि बरसाती मेंढकों को ध्यान रखना चाहिए कि बरसात का मौसम हमेशा नहीं रहेगा. भोजपुरी की बात ऐसे नहीं होगी. भोजपुरी की बात करनी है तो हर वक्त पर एक साथ आइए. अक्षरा सिंह ने कहा कि उन लोगों (रवि किशन और मनोज तिवारी) का समय गया नहीं है. अभी भी वे काम कर रहे हैं. पूरे वर्ल्ड में लोग उन्हें जानते हैं. दूसरे इंडस्ट्री से जाकर सीखो कि एक गाना रिलीज होता है तो कैसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन यहां पीछे पड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: भोजपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, तीन लोग जख्मी
मनोज तिवारी और रवि किशन से सीखें
अक्षरा सिंह ने कहा कि बुझात नइखे, जवन छिपा में खा तार लोग ओहिमे छेद करता. आपस में ही लाइव, लाइव, लाइव... क्या कर रहे हैं आप लोग. मौका पर चौका मारने की आदत हो गई है. क्या साबित करना चाहते हैं आपलोग. किस सम्मान की बात करते हैं. यहां का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है एक ही चीज है कि चार दिन के आए, चार गाना हिट हो गया तो खुद को भगवान बना लिए और भगवान बन जाने के बाद किसी को समझिए ही मत. स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है. स्टारडम पचाना अगर किसी से पचाना सीखना चाहते हैं तो रवि किशन से सीखिए, और सीखना है तो मनोज तिवारी से सीखिए.
यह भी पढ़ें- Sasaram News: अजब-गजब! सदर अस्पताल में परिजन मोबाइल से फ्लैश जलाते रहे, डॉक्टर मरीज का इलाज करता रहा