VIDEO: पवन सिंह और खेसारी लाल के विवाद पर भड़की अक्षरा सिंह, कहा- ये संस्कारहीन लोग हैं, इनके पास तमीज नहीं
भोजपुरी गायक, अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच का विवाद के बीज भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा है. अब अभिनेत्रियां भी खुल कर सामने आ रही हैं.
पटना: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के दो कलाकार अपने विवाद की वजह से सुर्खियों में बने हैं. खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. साथ ही अपने लाइव में दोनों कलाकार एक-दूसरे के बारे में अनाप शनाप भी बोल रहे हैं. जिसके चलते दोनों चर्चा में बने हुए हैं. दूसरी तरफ इस विवाद पर अब भोजपुरी इंडस्ट्री के बाकी स्टार भी अपनी बात रख रहे हैं.
बीते दिनों, खेसारी लाल और पवन सिंह के विवाद पर दिनेश लाल ने प्रतिक्रिया दी थी और अब पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड और भोजपुरी इंडस्ट्री की धाकड़ अदाकारा अक्षरा सिंह ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी है.
तमीज सीखने की दी सलाह
अक्षरा ने अपनी बात की शुरुआत भोजपुरी की एक कहावत से की और कहा कि " अधजल गगरी- छलकत जाय" और दोनों के लाइव आने के बारे में कहा कि ये लोग संस्कारहीन हैं, उनके पास तमीज नहीं है. तहजीब नहीं है. भोजपुरी को नीचा दिखाने के साथ ये लोग एक-दूसरे का पैर खींचने में लगे हैं.
साथ ही अक्षरा ने ये भी कहा कि इतना लाइव-लाइव क्या कर रहे हो आप लोग. आप लोग प्रूफ क्या करना चाहते हैं. आप हमेशा भोजपुरी के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कौन से सम्मान की बात अभी कर रहे हैं. यहां का सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि चार दिन के आए लोग, जिनके एक दो गाने हिट होते हैं वो खुद को भगवान समझने लगते हैं और सब पर राज करने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की लड़ाई के बीच में कूदीं अक्षरा सिंह, लाइव आकर याद दिलाई पुरानी बातें
नए कलाकारों को रवि किशन और मनोज तिवारी से सीखने की जरूरत
इसके आगे अक्षरा ने भोजपुरी कलाकारों को रवि किशन और मनोज तिवारी से सीख लेने की बात की. उन्होंने कहा, ‘स्टारडम पचाना सबकी बस की बात नहीं है. स्टारडम पचाना सीखना है तो रवि किशन और मनोज तिवारी के पास जाकर सीखिए. उनका समय खत्म नहीं हुआ है. वह आज तक काम कर रहे हैं. वह सिर्फ भोजपुरी और भारत में काम नहीं करते बल्कि दुनियाभर में लोग उन्हें जानते हैं. इसके आगे अक्षरा ने कहा कि आज हर जगह रवि किशन जी भोजपुरी को सम्मान दिला रहे हैं. उनके लेवल पर जाकर देखिए चार गाना हिट क्या हो गए तो एक-दूसरे को गाली दे दिए.
यह भी पढ़ें- Omicron Case in Bihar: CM नीतीश का दावा- ऑमिक्रॉन के खतरे को लेकर तैयारियां पूरी, बिहार में हो रहे सबसे अधिक टेस्ट
पवन खेसारी के बाद अक्षरा सिंह भी आई थीं लाइव
दरअसल, पवन सिंह और खेसारी लाल के लाइव लड़ाई के बाद अक्षरा सिंह फेसबुक पर लाइव आईं, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल और पवन सिंह के विवाद पर भोजपुरी इंडस्ट्री को फटकार लगाई. अक्षरा का गुस्सा यही शांत नहीं होता है. वह कहती हैं, ‘गाना गाकर बहुत बड़े सुपरस्टार बन गए हैं." पहले चीजों को सीखो. दूसरी इंडस्ट्री से जाकर देखो. कैसे वहां के लोग एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. वहां एक का गाना आता है तो पूरी इंडस्ट्री जुट जाती है सपोर्ट करने के लिए लेकिन यहां तो चीजें कुछ और ही हैं. अपनी सोच बदलो".
बता दें कि पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं, मैं वहां पहले ही काम कर चुका हूं. तो वहीं पवन सिंह पर पलटवार करते हुए खेसारी लाल ने भी कहा कि किसी भी कलाकार को मंच पर दारू पीकर इस तरह बात नहीं करनी चाहिए. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जिसके बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा है.