पटना: सूबे में शराबबंदी के बीच मंगलवार की रात राजधानी के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे पर 58 वर्षीय प्रभुनाथ पाल ने शराब के नशे में धुत जमकर हंगामा किया. प्रभुनाथ ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज की. वहीं जब लोगों ने इसका विरोध किया तो नशे की हालत में उनसे मारपीट शुरू कर दी.


इधर, हवलदार के इस हरकत की जानकारी स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हवलदार को गिरफ्तार कर एसकेपुरी थाने ले आई. जहां ब्रेथ ऐनेलाइजर से जांच के बाद उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. ऐसे में बुधवार सुबह कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.





मिली जानकारी अनुसार प्रभुनाथ पाल मंगलवार रात करीब आठ बजे नशे के हालत में सरकारी गाड़ी खड़ी कर पान खाने उतरे. इस दौरान अन्य लोगों से उनकी किसी बात को लेकर बहस होने लगी. लोगों के मना करने पर भी उन्होंने झगड़ना शुरू कर दिया. इधर, जब इस पूरे प्रकरण का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वह मारपीट करने लगे और भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गए. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.





इस संबंध में एसकेपुरी थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभुनाथ पाल फुलवारीशरीफ का रहने वाले हैं. शराब के नशे में वह बीच सड़क पर हंगामा कर रहे थे. मौजूदा समय में वह इओयू में तैनात डीआइजी का चालक हैं. नशे की हालत में गिरफ्तारी के बाद पुलिस शराब एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है.