Alcohol Consumption in Bihar: बिहार में पिछले कुछ दिनों में जहरीली शराब पीने की वजह से 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि बिहार में शराब बंदी के 5 साल हो चुके हैं. 2016 में बिहार में पूरी तरह से शराब पर प्रतिबंध लगा था. इसके बाद भी जहरीली शराब से हर साल लोगों की मौत हो रही है. 2021 में तो पिछले 4 सालों की तुलना में सबसे अधिक मौत हुई है.
महाराष्ट्र से ज्यादा बिहार में शराब पीते हैं पुरुष
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 साल से अधिक उम्र के 15.5% पुरुष अभी भी बिहार में शराब का सेवन करते हैं. यही नहीं ड्राई स्टेट होने के बावजूद बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा लोग शराब पी रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि बिहार में 15.5 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते हैं, जबकि महाराष्ट्र में शराब प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन शराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 13.9 प्रतिशत ही है.
अब तक 30 लाख लीटर से अधिक शराब जब्त
अप्रैल 2016 में बिहार की नीतीश सरकार ने सख्त निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम लागू किया था और इस कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए लिए 10 साल तक की जेल का प्रावधान किया था. हालांकि नए कानून के तहत अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और राज्य में 30 लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है. राज्य में कम से कम 52 पुलिस अधिकारियों को नए कानून के तहत पूछताछ का सामना करना पड़ा है, जबकि उनमें से 36 को या तो निलंबित कर दिया गया है या विभागीय और प्रशासनिक जांच का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, नवीनतम NFHS-5 रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 15 वर्ष से अधिक उम्र के 15.5 फीसदी पुरुषों ने शराब का सेवन किया, जबकि केवल 0.4% महिलाओं ने ऐसा ही किया. इसी तरह, समान आयु वर्ग के 48.8% पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं, जबकि केवल 5.0% महिलाएं ही इसका सेवन करती हैं. यही नहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में लगभग 77% महिलाओं के पास अपना बैंक खाता है और उनमें से 51% से अधिक मोबाइल फोन का उपयोग करती हैं. रिपोर्ट 9 जुलाई, 2019 से 2 फरवरी, 2020 तक के सर्वेक्षण का आधार पर तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें:-
Bihar News: सुपौल में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों के साथ अर्घ्य देने पहुंचा था घाट
Bihar Crime: अररिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, गोलीबारी में शख्स की मौत, तीन घायल