मोतिहारीः स्वतंत्रता दिवस के कुछ इनपुट के आधार पर बापूधाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं स्टेशन सहित कई ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. भारत-नेपाल की खुली सीमा का जिला होने के कारण खास मौके पर अनहोनी से बचने के लिए यह जांच की जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल के निर्देश पर यह किया जा रहा है.


इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव कर रहे हैं और जीआरपी थाना अध्यक्ष शशि कपूर के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जांच की जा रही है. वहीं, रेलवे स्टेशन से खुलने वाली सभी ट्रेनों, प्लेटफॉर्म यात्रियों के सामान व अन्य संदिग्ध चीजों की गहन जांच की जा रही है. अभियान में आरपीएफ और जीआरपी के जवान सभी ट्रेनों की बोगियों में यात्रियों के सामान और बैग को खोलकर गहन तलाशी ले रहे हैं.


दरभंगा ब्लास्ट के बाद ही किया गया था अलर्ट


इस अभियान को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल ने कहा कि जब दरभंगा में ब्लास्ट की घटना सामने आई थी उसी दिन हमने निर्देश जारी कर दिया था. बापूधाम मोतिहारी ही नहीं बल्कि पूरे समस्तीपुर मंडल को अलर्ट कर दिया था.


नेपाल बॉर्डर पास होने की वजह से विषेश सतर्कता


आरपीएफ कमांडर अर्जुन यादव ने बताया हमेशा इस तरह का जांच की जाती रही है, लेकिन खास कर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अभी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नेपाल बॉर्डर के नजदीक होने के कारण और विषेश सतर्कता बरती जा रही है. उसके अलावा यात्रियों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाने के लिए भी जागरूक भी किया जा रहा है.  


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: सुपौल में महिला की गला काटकर हत्या, खून से लथपथ देख घरवालों में मची चीख-पुकार


बिहारः 3 लोगों की हत्या मामले में युवक गिरफ्तार, इश्क में नाकाम होने पर साली और बच्चे पर फेंका था तेजाब