Bihar News: गया के मोहड़ा प्रखंड में अधिकारियों के कारनामे की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के रवैये के खिलाफ मुखिया संघ के आवेदन पर जांच चल रही है. प्रखंड प्रमुख ने भी बीडीओ की कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरजेडी ने प्रखंड के सामुदायिक विकास भवन के कार्यालय की दीवार पर पार्टी का चुनाव चिन्ह की पेंटिंग कराई है जिसका बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. प्रखंड प्रमुख ने डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को पत्र लिखकर मोहड़ा के बीडीओ मुकेश कुमार यादव पर अधिकारी नहीं बल्कि आरजेडी कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाया है.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


मोहड़ा बीडीओ ने 30 अगस्त को सामुदायिक विकास भवन के मरम्मती कार्य के बाद भवन का उद्घाटन किया उस समय भी भवन पर आरजेडी का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम लिखा था. बीडीओ के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रखंड प्रमुख ने वर्ष 2023-24 में बीडीओ पर मुख्यमंत्री आवास योजना में जमकर मनमानी का आरोप लगाया है. बताया कि जरूरतमंदों के बजाये बिचौलियों के कहने पर आवास योजना का लाभ दिया गया है. वहीं, प्रखंड प्रमुख ने आरोप लगाया कि लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड में बिना शौचालय बने ही एक ही घर में 2 से 3 लोगों को शौचालय की राशि भुगतान कर सरकारी रकम का बंदरबांट किया गया है.


आगे उन्होंने बताया कि जिस सामुदायिक भवन का बीडीओ ने उद्घाटन किया है उसका जियो टैग और प्रशासनिक स्वीकृति तक नहीं मिली है. बिना योजना खोले और बाद में योजना संचालित करना भी नियम के विपरित है. वहीं, निमचक बथानी एसडीएम गोपाल कुमार ने बताया कि इस वायरल बीडीओ की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जाएगी.


मोहड़ा के बीडीओ का आया बयान


वहीं, मोहड़ा के बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने फोन पर बताया कि जिस वक्त वह उद्घाटन करने पहुंचे थे उस वक्त आरजेडी पार्टी के चुनाव चिन्ह को उन्होंने नहीं देखा जब इसकी जानकारी हुई तो चुनाव चिन्ह को हटा दिया गया है. बता दें कि एक सितंबर की सुबह की फोटो में भी आरजेडी का चुनाव चिन्ह दिख रहा है.


ये भी पढे़ं: RJD के धरना प्रदर्शन का हुआ आगाज, आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने 'जेडीयू पॉलिटिक्स' पर उठाए सवाल