UP Assembly Elections: यूपी में भी बना रहेगा JDU-BJP का साथ! ललन सिंह का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कुछ कहा
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है.
UP Assembly Elections: बिहार में चुनाव जीतने के बाद अब जेडीयू-बीजेपी की जोड़ी उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में भी एक साथ उतरने की तैयारी में है. मिली जानकारी अनुसार बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के साथ गठबंधन करने के लिए हामी भर दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को बताया कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दी है. मालूम हो कि यूपी चुनाव संबंधित बातचीत करने और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर वार्ता करने के लिए उन्हें ही अधिकृत किया गया है.
जेडीयू ने सौंप दी है सूची
ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर ले उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. सीटों पर समझौते की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.
ललन सिंह ने कही थी ये बात
बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन का हिस्सा दोनों पार्टियों के बीत यूपी चुनाव में भी गठबंधन करने को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी. आरसीपी को गठबंधन के संबंध में बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि, इस बीच पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने ये स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी ही. अगर बीजेपी साथ देती है तो ठीक है, नहीं तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें -