Amar Paswan Wins Bochahan Seat: बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. आरजेडी के प्रत्याशी अमर पासवान (RJD Amar Paswan) ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. पहले राउंड में बीजेपी से बेबी कुमारी आगे निकलीं लेकिन दूसरे राउंड से पिछड़ती चली गईं. मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी तीसरे स्थान पर बनी रही. जानिए अमर पासवान के बारे में जो इस उपचुनाव में बीजेपी और मुकेश सहनी पर भारी पड़े. उनकी कितने की संपत्ति है और कहां तक पढ़ाई की है.
अमर पासवान दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं. सात बहन और दो भाइयों में अमर पासवान छोटे भाई हैं. अपने पिता के गुजर जाने के बाद इन्होंने मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी का साथ छोड़ कर आरजेडी का दामन थाम लिया था. अमर पासवान के पिता मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था.
संघर्षों से भरी है मुसाफिर पासवान की जिंदगी
अमर पासवान के पिता मुसाफिर पासवान की जिंदगी संघर्षो से भरी थी. जिंदगी की शुरुआती दौर में मुसाफिर पासवान मुजफ्फरपुर के नारायणपुर में मजदूरी करते थे. इसके बाद उन्हें मुंशी का काम मिल गया. फिर मुसाफिर पासवान पीछे मुड़कर नहीं देखें. मुसाफिर पासवान ने अपार संपत्ति अर्जित कर ली और 90 के दशक में समता पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रख दिया. इसके बाद वह आरजेडी के टिकट पर दो साल के लिए विधायक बने लेकिन फिर से हुए चुनाव में हार गए. साल 2019 में फिर से जीत हासिल कर वह विधायक बने लेकिन उनका निधन हो गया जिसके कारण वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.
करोड़ों के मालिक हैं अमर पासवान
अमर पासवान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. इन्होंने एमबीए की पढ़ाई भी की है. इनकी पत्नी ने भी एमबीए किया है. इन दोनों ने प्रेम विवाह किया है. इनकी पत्नी पंजाबी घर से हैं. अमर पासवान के पास 10 करोड़ तो पत्नी के नाम पर 31 लाख की जमीन है.
अमर पासवान पर किसी भी प्रकार का अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इनके पास 50 लाख रुपये की आवासीय जमीन है. अमर पासवान के पास 28.40 लाख और पत्नी के पास 1.35 लाख रुपये कैश हैं. बता दें कि अमर पासवान क्रिकेट के बहुत शौकीन हैं जिसकी चर्चा तेजस्वी यादव भी कर चुके हैं. दोनों ने एक साथ क्रिकेट भी खेला है.
यह भी पढ़ें-