Exclusive: इंडियन आइडल में गए, पैसों की तंगी के बावजूद नहीं रुका संगीत का जुनून, अमरजीत की कहानी उनकी जुबानी
Amarjeet Jaikar Interview: अमरजीत को आज इंटरनेट पर हर कोई जान गया है. घर में मम्मी-पापा और भाई-बहन के साथ दादा-दादी रहते हैं. पिता सैलून चलाते हैं. जानिए पूरी कहानी.
पटना: बिहार के समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी प्रखंड के रहने वाले अमरजीत जयकर आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. अमरजीत का वीडियो 21 फरवरी को जब वायरल हुआ तो इनकी सुरीली आवाज की तारीफ होने लगी और बात मुंबई तक पहुंच गई. नीतू चंद्रा, सोनू सूद तक ने अमरजीत जयकर से कांटेक्ट किया. वायरल हो चुके अमरजीत से बुधवार को एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. इस दौरान अमरजीत ने संघर्ष की कहानी बताई. कैसे वायरल हो गए उन्हें भी नहीं पता.
इंडियन आइडल में सेकेंड राउंड तक गए
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अमरजीत ने अपने बारे में बताया और कहा कि वह इंडियन आइडल में जा चुके हैं. इंडियन आइडल के सीजन 11, 12 और 13 में वो गए थे. सीजन 11 में वह छट गए थे. अंतिम बार वे ऑडिशन में सेकेंड राउंड तक पहुंच गए थे लेकिन यहीं मंजिल रुक गई. इसके बाद वे आगे नहीं बढ़ सके. ऑडिशन के इस राउंड के बारे में आगे अमरजीत ने बताया कि उन्होंने अपना वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा था. शॉर्टलिस्ट के बाद उन्हें कोलकाता बुलाया गया था.
पिता चलाते हैं सैलून, खेतों में काम करती हैं मां
घर में कौन-कौन है? कौन क्या करता है? इस सवाल पर अमरजीत ने कहा कि कि घर में मम्मी-पापा, भाई-बहन और दादा-दादी हैं. वे तीन भाई-बहन हैं. तीन भाई-बहन में अमरजीत सबसे बड़े हैं. इसके बाद उनका एक छोटा भाई है फिर सबसे छोटी बहन है. अमरजीत ने कहा कि पापा सैलून चलाते हैं. घर के काम के साथ-साथ मां बाहर खेत का काम भी करती है. कहा कि उनकी उम्र 21 साल है अभी और वे समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी प्रखंड के एक गांव में रहते हैं.
सबसे पहला वीडियो जो वायरल हुआ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सवाल पर अमरजीत ने कहा कि आज से पहले कभी उनका वीडियो इतना वायरल नहीं हुआ था. यह पहली बार हुआ है. इधर वायरल होने के बाद अब अमरजीत को ऑफर मिलने लगा है. अमरजीत ने फोन पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में खुशी जाहिर की.
कहां से सीखा गाना?
इस सवाल पर अमरजीत ने कहा कि उन्होंने गाना सीखा है. गांव में ही सीखा है. इसके बाद वे दिल्ली भी गए लेकिन आर्थिक तंगी और परेशानी के कारण लौट आए. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब को अपना आधार बनाया. यहीं वीडियो देखकर रियाज करना शुरू किया. ऐसे ही वो गाते रहे हैं और आज वीडियो वायरल हो गया है.
अमरजीत ने अपनी पढ़ाई-लिखाई के बारे में बताया कि वे अभी ग्रेजुएशन पार्ट वन में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार की रात सोनू सूद की टीम ने संपर्क किया था. बात हुई है. उन्हें मुंबई बुलाया गया है. अमरजीत ने कहा कि उन्हें नीतू चंद्रा का भी कॉल आया है. कहा है कि वह उन्हें मुंबई बुलाएंगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सोशल मीडिया पर छाया बिहार का ये लड़का, सोनू सूद भी हुए मुरीद, अब बदलने जा रही अमरजीत जयकर की किस्मत