(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गजब! शराबी के साथ दूल्हे वाला 'ट्रीटमेंट', गाजे-बाजे के साथ मोहल्ले वालों ने किया स्वागत, अब वीडियो हो रहा VIRAL
जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद शराबी का मोहल्ले वालों ने गजब तरीके से स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद शराबी अजय कुमार को समर्थकों ने फूलों की माला पहनाई.
पटना: दूल्हा या किसी कार्यक्रम में नेताओं के आगमन पर उनका स्वागत ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ करते आपने अक्सर देखा होगा. ये बात बिल्कुल आम है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना में जो शुक्रवार को हुआ वो आम नहीं है. यहां लोगों ने शराबी के जेल से छूटने की खुशी में जमकर आतिशबाजी की. वहीं, आरोपी के जेल से लौटने को लेकर बैंड बाजा का भी इंतजाम किया. ऐसे में बऊर जेल से छूटकर शख्स जैसे ही अपने मोहल्ले में पहुंचा, लोगों बैंड बाजे की धुन पर नाचना शुरू कर दिया. वहीं, कुछ लोग आतिशबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने जमकर मस्ती की और खुशनुमा माहौल में शराबी का स्वागत किया.
शराब की बोतल के साथ किया था गिरफ्तार
बता दें कि शराबी के 'शाही स्वागत' का मामला राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके का है, जहां अजय कुमार नामक शराबी को बीते 27 नवंबर को चार बोतल विदेशी शराब के साथ मद्य निषेध विभाग की टीम लेकर चली गई थी. शराबबंदी कानून के उल्लंघन मामले में दोषी पाते हुए उसे जेल भेज दिया गया था.
Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास
इसी क्रम में शुक्रवार को जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद शराबी का मोहल्ले वालों ने गजब तरीके से स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद शराबी अजय कुमार को समर्थकों ने फूलों की माला पहनाई. उसके बाद अजय ने पहले गुटखा खाया, उसके बाद मीडिया के सामने बिहार में शराब नहीं पीने की कसम खा ली. शराबी ने कहा कि बिहार में शराब पीने का मतलब जेल जाना है. उसने लोगों को नसीहत भी दी कि बिहार में शराब नहीं पिएं. हालांकि, उसने यह भी कहा कि बिहार से बाहर जाने पर शराब पिएंगे.
यह भी पढ़ें -
FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला
Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे