Tejashwi Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को राज्यसभा में खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर..., इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. अमित शाह के इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भड़क गए हैं. उन्होंने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमला किया है.


स्वर्ग नहीं स्वर ही अवश्य चाहिए: तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने मंगलवार (17 दिसंबर) को एक्स पर अमित शाह के बयान वाले वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "बाबा साहेब आंबेडकर के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं स्वर ही अवश्य चाहिए. संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच BJP और RSS की पाठशाला से ही पनपती है."


'बाबा साहेब आंबेडकर भगवान से कम नहीं'


आगे तेजस्वी यादव ने लिखा, "देश के 100 करोड़ से अधिक वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, शोषित, उपहासित, दलित, पिछड़े, गरीब, अल्पसंख्यक एवं समता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, बन्धुता और संविधान में यकीन रखने वाले न्यायप्रिय लोगों के लिए बाबा साहेब आंबेडकर भगवान से भी कम भी नहीं हैं. बाबा साहेब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर इसी जीवन में जीते-जी ही मोक्ष प्रदान कर दिया." 






अमित शाह के बयान की तेजस्वी यादव ने की निंदा


अब तेजस्वी यादव ने अमित शाह की ओर से दिए गए इस बयान की ना सिर्फ निंदा की है बल्कि कहा है कि इसके लिए गृह मंत्री माफी मांगें. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर अंत में लिखा कि, "संविधान निर्माता के प्रति मा. गृह मंत्री की ऐसी संकीर्ण सोच की हम निंदा तथा माफी की मांग करते हैं." अमित शाह के इस बयान पर उधर कांग्रेस के नेताओं ने भी हमला बोला है. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी विरोध जताया है.


यह भी पढ़ें- पटना में BPSC परीक्षा केंद्र पर हुई थी अधिकारी की मौत, अब परिवार ने सरकार से की ये बड़ी मांग