भागलपुर: बिहार में कोरोना से बदतर हो रहे हालात के बीच जारी एंबुलेंस विवाद पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने शनिवार को अ्पनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एंबुलेंस खरीद पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही सारण के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन और सक्षम पदाधिकारियों पर भी उन्होंने धारा 302 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग सरकार से की है.


अधिकरियों की मिलीभगत से की गड़बड़ी


कांग्रेस विधायक ने कहा कि एंबुलेंस खरीदने को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की बीजेपी सांसद ने सारण के अधिकारियों की मिलीभगत से धज्जियां उड़ाईं हैं. उन्होंने एंबुलेंस की खरीदारी पर सवाल खड़े करते हुए, इस पूरे मामले में घोटाले की आशंका जताई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक साथ कोई भी सांसद 80 एंबुलेंस नहीं खरीद सकता.


लोगों की मौत का ठहराया जिम्मेदार


उन्होंने कहा कि एक एंबुलेंस खरीदने के लिए बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. ऐसे में इतने की खरीदारी कैसे हुई इसकी तो उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. सारण जिले में कोरोना से लोगों की हो रही मौत का सांसद राजीव प्रताप रुडी और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस नेता ने सभी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही जल्द से जल्द सभी एंबुलेंस के ड्राइवरों की बहाली की भी मांग सरकार से की है.


यह भी पढ़ें - 


पप्पू यादव पर FIR दर्ज, एंबुलेंस में तोड़फोड़ और धमकी देने का जाप सुप्रीमो पर लगा आरोप


बिहारः पटना से नई दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दानापुर में ट्रैक्टर से टकराई, बड़ा हादसा टला